भीलवाड़ा

रददी के नीचे मिला काले सोने का ढेर

चित्तौड़गढ़ जिले में रद्दी के बोरों की आड में डोडाचूरा यानी काले सोने की बड़ी खेप पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से करीब 45 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भीलवाड़ाMay 03, 2023 / 08:18 pm

Narendra Kumar Verma

रददी के नीचे मिला काले सोने का ढेर


चित्तौड़गढ़ जिले में रद्दी के बोरों की आड में डोडाचूरा यानी काले सोने की बड़ी खेप पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से करीब 45 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियां की अगुवाई में मंगलवाड़़ थाने के बाहर हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान उदयपुर चित्तौडगढ हाईवे पर सरहद मंगलवाड चौराहा थाने के बाहर एचपी पेट्रोल पम्प के सामने एक ट्रक आई, जिसे रूकवा कर जाप्ते ने तलाशी ली।
इस दौरान ट्रक में रददी के नीचे छिपा कर रखा 44.900 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी हरियाणा के अम्बाला निवासी बलवीर सिंह पुत्र नसीब सिंह व पंजाब के पटियाला निवासी सोनू पुत्र अमरजीतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Hindi News / Bhilwara / रददी के नीचे मिला काले सोने का ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.