READ: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फंदे पर झूलकर दी जान
जानकारी के अनुसार करणी सेना, क्षत्रिय महासभा व सर्व समाज द्वारा फिल्म पद्मावत के विरोध में गांव के बाजार बंद कर टायर जला प्रदर्शन किया। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के तहसील महामंत्री रघुवीरसिहं चुण्डावत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म मे इतिहास के साथ छेडछाड कि गई है जिसको राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। यह फिल्म रिलीज नही होनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार करणी सेना, क्षत्रिय महासभा व सर्व समाज द्वारा फिल्म पद्मावत के विरोध में गांव के बाजार बंद कर टायर जला प्रदर्शन किया। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के तहसील महामंत्री रघुवीरसिहं चुण्डावत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म मे इतिहास के साथ छेडछाड कि गई है जिसको राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। यह फिल्म रिलीज नही होनी चाहिए।
READ: ट्रक चालकों ने आरटीओ दस्ते के गार्ड को पीटा, परिवहन निरीक्षक से बदसूलकी, हाइवे पर लगाया जाम चुण्डावत ने कहा कि तहसील मुख्यालय के बाद अब जिला मुख्यालय पर भी प्रर्दशन किया जाएगाा। एकत्रित लोगों के बीच भवानीसिहं व जिेतेन्द्रसिहं एक मोबाइल कंपनी के टावर पर चढने के प्रयास किया तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा आधे टॉवर पर चढे युवकों को समझाकर नीचे उतरवाया।
टायर जला किया विरोध प्रदर्शन करणी सेना, क्षत्रिय महासभा व सर्व समाज ने बाजार बंद का निर्णय लिया। इसके चलते व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। क्षत्रिय महासभा के तहसील अध्यक्ष रघुवीरसिंह चूण्डावत की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवक नाहरी बस स्टैण्ड पर एकत्र हुए। यहां टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान गांव के भवानीसिंह व जितेन्द्रसिंह बस स्टैण्ड से 100 मीटर दूर स्थित बीएसएनएल टावर पर चढऩे लगे। इसका पता लगने पर रायपुर थानाप्रभारी खींवराज गुर्जर पहुंच गए। दोनों युवक आधे ही टावर पर चढ़े थे। इस पर पुलिसकर्मियों ने उनको उतार लिया।
भीलवाड़ा में भी टावर पर चढ़ा था युवक
भीलवाड़ा में भी सोमवार को करणी सेना का एक पदाधिकारी टावर पर चढ़ा था। बाद में करणी सेना व क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों व पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद उसे नीचे उतारा गया।
भीलवाड़ा में भी सोमवार को करणी सेना का एक पदाधिकारी टावर पर चढ़ा था। बाद में करणी सेना व क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों व पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद उसे नीचे उतारा गया।