गत दिनों चित्तौडग़ढ़ के शास्त्री नगर इलाके से स्कूटी पर सवार एक बदमाश महिला के गले से करीब ढाई तोला वजनी सोने की चेन छीन कर फरार हो गया था। पुलिस ने करीब पचास से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद इस मामले में गुजरात के नौसादी जिले के वजनपुर हाल वड़ोदरा के हरलादपुरा निवासी किशोर उर्फ मोहन उर्फ अजय पुत्र हंसमुख रणपुरी को उदयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया।
शुक्रवार को अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक अंबालाल ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने के आदेश हुए। इसके बाद आरोपी को कोतवाली थाने लाया गया, जहां से वह अचानक भागता हुआ कोतवाली के मैस की तरफ गया और दीवार फांदकर अंबे मार्केट की तरफ भाग छूटा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से थाने में पुलिस कर्मी सन्न रह गए।
पुलिस ने नियंत्रण कक्ष को सूचना देने के साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी, शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन आरोपी के बारे में पता नहीं चल पाया।