भीलवाड़ा

कोरोना से एक की मौत

अब दस एक्टिव केस

भीलवाड़ाJul 02, 2021 / 09:51 am

Suresh Jain

कोरोना से एक की मौत

भीलवाड़ा।
जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि ८९६ सैम्पलों की जांच की गई। उसमें से एक भी संक्रमित नहीं निकला है। लेकिन जिले के घोड़ास निवासी ५८ साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर ८१५ हो गई है। जिले में अब तक कोरोना के 31,74६ पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं 30,7१३ ठीक भी हुए है। अभी जिले में 1० एक्टिव रोगी है।
——
तीन दिन से नहीं लगे टीके
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को भी वैक्सीन नहीं मिलने से शुक्रवार को जिले में कहीं भी टीकाकरण नहीं होगा। जबकि शहर में कई लोगों के दूसरी डोज के मैसेज उनके मोबाइल पर आ रहे है। इसके कारण लोग असंमजस की स्थिति में है कि टीके लगेंगे या नहीं। जबकि विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा कि है शुक्रवार को टीकाकरण नहीं होगा।

Hindi News / Bhilwara / कोरोना से एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.