One arrested for damaging government property by pelting stones at DSP
भीलवाड़ा. हनुमाननगर स्थानीय थाना पुलिस ने जहाजपुर डीएसपी महावीर प्रसाद शर्मा की गाड़ी पर पथराव कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि भवानीपुरा निवासी शंकरलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 7 मार्च 2021 को जहाजपुर डीएसपी क्षेत्र के धौड गांव की तरफ से आ रहे थे। भवानीपुरा गांव में बजरी का ट्रैक्टर खड़ा मिला। जिसे जब्त करके थाने लाया जा रहा था। इसी दौरान भवानीपुरा निवासी नरेंद्र मीणा व रामप्रसाद मीणा बाइक पर आए तथा पुलिस जीप के आगे बाइक लगाकर ट्रैक्टर को ले जाने से रोकने लगे। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देख जहाजपुर से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया। पुलिस दोनों को बैठाकर थाने ले जाने लगी। भीड़ ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करके डीएसपी की सरकारी जीप पर पथराव कर कांच तोड़ दिए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचा कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।