भीलवाड़ा

लाखों पेड़ो को नही काटने के एनजीटी का आदेश

4 हजार से अधिक ईमेल व हजारों पोस्टकार्ड लिखे

भीलवाड़ाJul 03, 2021 / 08:49 am

Suresh Jain

लाखों पेड़ो को नही काटने के एनजीटी का आदेश

भीलवाड़ा।
पीपुल फॉर एनिमल्स के राजस्थान प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने एनजीटी सेंट्रल जोनल बेंच द्वारा मध्यप्रदेश के छतरपुर के बक्सवाहा वन क्षेत्र में हीरो की खदान के लिए लाखों पेड़ों को काटने पर रोक लगाने के आदेश का स्वागत किया है। जाजू ने कहा कि इससे लाखों वन्य जीव अकाल मौत के मुंह में जाने से बचेंगे। एनजीटी ने वन्यजीव प्रेमियों की ओर से दायर 3 याचिकाओं पर पेड़ो व वन्यजीवों को बचाने का आदेश दिया है। जाजू ने बताया कि पेड़ो को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 हजार से अधिक ईमेल व हजारों पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान व वनमंत्री प्रकाश जावेड़कर को अब तक भेजे जा चुके है।
————–
कृषि मंडी में आई मोबाइल ग्रेडिंग मशीन शुरू
भीलवाड़ा . कृषि उपज मंडी में किसानों के अनाज की सफाई अब मशीन से होगी। भारत सरकार ने ई-नाम परियोजना में भीलवाड़ा, शाहपुरा व मांडलगढ़ कृषि उपज मंडी में अनाज की सफाई के लिए मोबाइल ग्रेडिंग मशीन उपलब्ध करवाई है। मंडी सचिव संतोष मोदी ने बताया कि किसानों के माल की अब तक सफाई हाथों से की जा रही थीं। निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों ने ग्रेडिंग मशीन का ट्रायल किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुरली इनाणी, पल्लेदार अध्यक्ष शंकर नायक, चंद्र सिंह जैन, राधेश्याम भदादा, जमना लाल कचौलिया व फिरोज शाह उपस्थित थे।

Hindi News / Bhilwara / लाखों पेड़ो को नही काटने के एनजीटी का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.