scriptरिश्तेदार की तंत्र-मंत्र से इलाज के बाद मौत से खफा होकर की प्रौढ़ की लाठियों से पीट—पीटकर हत्या, दो धरे | Murder disclosure in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

रिश्तेदार की तंत्र-मंत्र से इलाज के बाद मौत से खफा होकर की प्रौढ़ की लाठियों से पीट—पीटकर हत्या, दो धरे

मोटरों का खेड़ा मार्ग पर छह दिन पूव प्रौढ़ की संदिग्ध हालात में मौत का मामला हत्या निकला

भीलवाड़ाJun 03, 2018 / 11:02 pm

tej narayan

Murder disclosure in bhilwara

Murder disclosure in bhilwara

रायपुर।

मोटरों का खेड़ा मार्ग पर छह दिन पूव प्रौढ़ की संदिग्ध हालात में मौत का मामला हत्या निकला। उसकी लाठियों से पीट-पीट कर हत्या की गई थी। रायपुर थाना पुलिस ने रविवार को हत्या का राजफाश कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया जबकि सरगना समेत तीन जनों की तलाश की जा रही है। मामला आपसी रंजिश का निकला। आरोपित रिश्तेदार का तांत्रिक विद्या से इलाज के बाद मौत हो जाने से प्रौढ़ से खफा थे।
थानाधिकारी खींवराज गुर्जर के अनुसार हत्या के आरोप में गोपालपुरा (करेड़ा) निवासी मुकेश गुर्जर व आलोली (गंगापुर) निवासी प्रकाश लुहार को गिरफ्तार किया। सरगना केमरी (करेड़ा) निवासी सांवरमल उर्फ सांवरा गुर्जर समेत ऊंकारपुरा (रायपुर) निवासी सुरेश लौहार तथा भगवानपुरा निवासी मनीष माली की तलाश की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित प्रकाश लुहार का मामा खूटिया निवासी केसू लुहार को दमे की बीमारी थी। डेढ़ माह पूर्व तांत्रिक विद्या से मृतक नारायण गाडरी ने इलाज किया था। इलाज के एक पखवाड़े बाद ही केसू की मौत हो गई। वहीं सरगना सांवरमल के रिश्तेदार की भी नारायण की वजह से मौत हो गई थी। एेसे में नारायण से प्रकाश रंजिश पाल बैठा। प्रकाश ने मुकेश को शामिल करते हुए अपराधिक प्रवृति के सांवर से बात की। तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसमें सुरेश लौहार व मनीष माली को भी शामिल कर लिया।
आरोपित मनीष ने योजना के अनुसार 28 मई को नारायण को फोन करके कहा कि उसके पिता को दमे की बीमारी है। उनका इलाज करना है। इस पर नारायण बाइक लेकर बेमाली चौराहे पर पहुंचा। वहां से मनीष और मुकेश साथ हो गए और उसे रेह गांव के निकट जंगल में ले गए। वहां पहले से सांवरमल, सुरेश और प्रकाश थे। पांचों ने उसकी लाठियां से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
दुर्घटना का रूप देने के लिए शव पटक गए

हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए पांचों मृतक नारायण का शव मोटरों का खेड़ा मार्ग पर ले गए। वहां सड़क पर शव पटक कर उसकी बाइक भी गिराकर भाग गए। ताकी यह मामला दुर्घटना का लगे और पुलिस को शक नहीं हो।
यह था मामला

गत 29 मई को नाथडियास मार्ग पर कच्चे रास्ते पर देवीपुरा (गाडरी खेड़ा) निवासी नारायणलाल गाडरी (48) का शव मिला। शव के निकट बाइक गिरी हुई मिली। पुलिस ने शव को रायपुर स्थित मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामले को दुर्घटना मानते हुए कार्रवाई की तैयारी में थी। परिजन ने हत्या बताते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज किया।

Hindi News / Bhilwara / रिश्तेदार की तंत्र-मंत्र से इलाज के बाद मौत से खफा होकर की प्रौढ़ की लाठियों से पीट—पीटकर हत्या, दो धरे

ट्रेंडिंग वीडियो