भीलवाड़ा

गंगापुर पहुंचे मुनि सुरेश कुमार

आचार्य महाश्रमण के भीलवाड़ा चातुर्मास में होंगे शामिल

भीलवाड़ाJul 10, 2021 / 09:48 am

Suresh Jain

गंगापुर पहुंचे मुनि सुरेश कुमार

भीलवाड़ा।
जिले के गंगापुर में तेरापंथ धर्मसंघ के मुनि सुरेश कुमार हरनावां अपने सहवर्ती मुनियों के साथ नाथद्वारा से आचार्य महाश्रमण के भीलवाड़ा चातुर्मास में शामिल होने विहार करते हुए एक दिवसीय प्रवास पर गंगापुर पहुंचे। जहां नगर के वृंदावन कोलोनी प्रवास में श्रावकों को सम्बोधित करते हुए मुनि हरनावां ने कहा कि जीवन है तो धुंआ बनकर नहीं अंगारा, अंधियारों में उजियारा,चमकता तारा बनकर जिएं। सांसे तो लौहार की धौंकनी भी लेती है। उन सांसो का क्या जिनमें जीने का विश्वास ही ना हो। मुनि ने नगरवासियों को आचार्य महाश्रमण के भीलवाड़ा चातुर्मास में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर उपासना की प्रेरणा दी। मुनि सम्बोध कुमार मेधांश ने कहा कि समुची दुनिया विश्वास के आंगन पर खड़ी है। शक,गलतफहमियां आस्था को चकनाचूर करती है। श्रीगणेश इसलिए प्रथम पूज्य है क्योकि उनके कान बड़े है तो वे सुनते ज्यादा है ओर पेट बड़ा है तो सबकुछ सुनकर वे पेट में दफन कर लेते है। इसी विशेषता से अगर हम विशेषित हो चले तो रोज-रोज की तू तू मैं मैं का अंत तय है। सफल वो होते है जो अवसर पर अपनी आंखे अपने कान और अपनी जुबान को बंद रखते हैं। मुनि प्रवर १० जुलाई को भूणास,११ जुलाई को कारोई,१२ जुलाई को गुरलां,१३ को मुजरास,१४ को पुर,१५ को नर्मदा विहार,१६ को बापूनगर व १७ को दोपहर दो बजे साढे सात वर्ष के अंतराल के बाद आचार्य महाश्रमण से भेंट करेंगे। फोटो: गंगापुर से विहार कर भीलवाड़ा की ओर जाते मुनि सुरेशकुमार व अन्य।

Hindi News / Bhilwara / गंगापुर पहुंचे मुनि सुरेश कुमार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.