भीलवाड़ा

मोबाइल व्यवसायी कर रहा था तकाजा, युवक ने मामा के साथ मिलकर ले ली जान

बिजौलियां-बूंदी मार्ग पर पोपटपुरा के निकट पांच दिन पहले अधजली हालत में मिले जयपुर के तूंगा के मोबाइल व्यापारी की हत्या की गुत्थी सोमवार को पुलिस ने सुलझा ली। बिजौलियां पुलिस ने हत्या के आरोप में मामा-भांजे को गिरफ्तार किया। व्यापारी की हत्या का कारण लेनदेन विवाद रहा है।

भीलवाड़ाAug 02, 2021 / 10:33 pm

Akash Mathur

Mobile businessman was doing Takaza, young man took his life along wit

भीलवाड़ा. बिजौलियां-बूंदी मार्ग पर पोपटपुरा के निकट पांच दिन पहले अधजली हालत में मिले जयपुर के तूंगा के मोबाइल व्यापारी की हत्या की गुत्थी सोमवार को पुलिस ने सुलझा ली। बिजौलियां पुलिस ने हत्या के आरोप में मामा-भांजे को गिरफ्तार किया। व्यापारी की हत्या का कारण लेनदेन विवाद रहा है। बार-बार तकाजे से परेशान युवक ने मामा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
थानाप्रभारी सूर्यभानसिंह के अनुसार २९ जुलाई को बूंदी मार्ग पर बिसवा मिल के घाटे के निकट युवक का शव मिला। चेहरा आधा जला था। शरीर पर सिर्फ अंत:वस्त्र थे। सिर पर पीछे चोट के निशान थे। अगले दिन उसकी पहचान सिंदोली (रामनगर) जिला दौसा निवासी रामकिशन मीणा (४५) के रूप में की। मृतक जयपुर के तूंगा में मोबाइल दुकान चलाता था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। हत्या के आरोप में तूंगा के अजय शर्मा तथा रतलाम (मध्यप्रदेश) जिले के धतुरिया निवासी मामा गोपाल शर्मा को गिरफ्तार किया।
१० से १२ लाख मांगता था
माण्डलगढ़ डीएसपी ज्ञानेन्द्रसिंह ने बताया कि अजय ने व्यापारी रामकिशन से १० से १२ लाख रुपए उधार ले रखे थे। समय पर अजय ब्याज नहीं चुका पा रहा था। इसके चलते रामकिशन लगातार तकाजा कर रहा था। इससे अजय परेशान हो गया। उसने यह बात अपने मामा गोपाल को बताई। दोनों मिलकर रामकिशन को ठिकाने लगाने की साजिश रची।

Hindi News / Bhilwara / मोबाइल व्यवसायी कर रहा था तकाजा, युवक ने मामा के साथ मिलकर ले ली जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.