पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान चालान बनाने में अनियमितता सामने आई। प्रारंभिक जांच के आधार पर आकोला थाना प्रभारी गोकुलचंद को निलंबित कर दिया है। मामले की विभागीय जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार बिना हेलमेट पाए गए वाहन चालक का एक हजार रुपए का चालान बनाया जाता है, लेकिन थाना प्रभारी ने दो-तीन वाहन चालकों का कम्पोजिट चालान बना दिया। किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर मुख्यालय पुलिस लाइन किया गया है।