scriptझाड़ियों में मिला ट्रेन से लापता महिला का शव, अजमेर से उदयपुर के लिए निकली थी | Missing Woman Body Found In Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

झाड़ियों में मिला ट्रेन से लापता महिला का शव, अजमेर से उदयपुर के लिए निकली थी

अजमेर से उदयपुर ट्रेन से रवाना होने के बाद लापता महिला का शव मंगलवार सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बनास नदी पुलिया के निकट मिला। शव गल चुका था। शरीर की अधिकांश हड्डियां टूटी मिली।

भीलवाड़ाApr 09, 2024 / 06:57 pm

Kamlesh Sharma

Body of woman missing from train found in Bhilwara

अजमेर से उदयपुर ट्रेन से रवाना होने के बाद लापता महिला का शव मंगलवार सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बनास नदी पुलिया के निकट मिला। शव गल चुका था। शरीर की अधिकांश हड्डियां टूटी मिली।

भीलवाड़ा। अजमेर से उदयपुर ट्रेन से रवाना होने के बाद लापता महिला का शव मंगलवार सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बनास नदी पुलिया के निकट मिला। शव गल चुका था। शरीर की अधिकांश हड्डियां टूटी मिली। मृतका की पहचान पुलिस ने कपड़ों के आधार पर की। पुलिस पुख्ता शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराएगी।
पुलिस के अनुसार अजमेर के वैशाली नगर की सागर विहार कॉलोनी निवासी संजय बोहरा की पत्नी रेखा बोहरा (44) एक अप्रेल को उदयपुर पीहर जाने के लिए जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन से रवाना हुई। कोच नंबर सी-1 में सवार रेखा को शाम करीब 7 बजे पति ने फोन किया तो संपर्क नहीं हो सका। इधर, रेखा का भाई ललित उसे लेने उदयपुर स्टेशन पहुंचा, लेकिन ट्रेन की बर्थ पर रेखा का सामान रखा था। परिजनों ने ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई से संपर्क किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
पुलिस ने आसपास के यात्रियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो महिला सहयात्री ने बताया कि भीलवाड़ा स्टेशन के बाद से उन्हें ट्रेन में नहीं देखा गया। परिजनों की रिपोर्ट पर जीआरपी चित्तौड़गढ़ ने गुमशुदगी दर्ज की। परिवार ने रास्ते के विभिन्न स्टेशनों पर रेखा को तलाशा। सुराग देने पर एक लाख रुपए इनाम का ऐलान किया।
भीलवाड़ा में हुआ पोस्टमार्टम
इसी बीच, मंगलवार सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बनास नदी की पुलिया एवं रेलवे पटरी के समीप झाड़ियों में अज्ञात महिला का शव नजर आया। घटना की जानकारी पर जीआरपी, आरपीएफ व हमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के परिजन भी हमीरगढ़ आ गए। शव को बाद में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया। मृतका की शिनाख्त लापता रेखा बोहरा के रूप में हुई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव मृतका के भाई को सौंप दिया गया। मृतका के एक बेटा है।
शरीर की कई हड्डियां टूटी मिली
पुलिस के अनुसार शव करीब नौ दिन पुराना होने से सड़ गल चुका था। चेहरे पर सिर्फ हड्डी का ढांचा रह गया था। शरीर पर कीड़े लगे थे। गर्दन व शरीर के कई हिस्सों की हड्डी टूटी थी। मौके पर मृतका का आधार कार्ड, कपड़े और चप्पल मिली। जेवर गायब थे। डीएनए टेस्ट के लिए नमूने लिए हैं। पुलिस ने महिला के चलती ट्रेन से गिरने की आशंका जताई है।

Hindi News / Bhilwara / झाड़ियों में मिला ट्रेन से लापता महिला का शव, अजमेर से उदयपुर के लिए निकली थी

ट्रेंडिंग वीडियो