भीलवाड़ा

खुशियां लबालब, भरने से महज 5 फीट दूर मेजा बांध, झूम उठा भीलवाड़ा

Bhilwara Weather Today: मेजा बांध अब अपने भराव क्षमता से महज पांच फीट दूर है।

भीलवाड़ाOct 23, 2024 / 02:48 pm

Supriya Rani

Bhilwara Weather Updates: मेजा बांध अब अपने भराव क्षमता से महज पांच फीट दूर है। बांध का जलस्तर बुधवार को 25.30 फीट रहा। मानसून की मेहर से मातृकुंडिया के पानी की आवक की यहां लगातार आवक है। जानकार बताते हैं कि मातृकुंडिया से पानी की आवक जारी रही तो मेजा बांध जल्द लबालब होगा। इसकी भराव क्षमता 30 फीट है। फोटो-अरविंद हिरण, ड्रोन साभार- दिलीप छीपा।

जिले के ये बांध जीरो लेवल से आगे नहीं बढ़े

भीलवाड़ा जिले के चन्द्रभागा, कान्याखेड़ी, डोरिया, पुर तालाब, सांगानेर तालाब व किशनावतों की खेड़ी समेत कुछ बांध और तालाब खाली है। इसकी लेवल जीरो से आगे बढ़ ही नहीं पाई है।

जिले में 29 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज

भीलवाड़ा में इस बार औसत की 29 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। जिले में औसत आंकड़ा 601 मिमी है। इसके मुकाबले अब तक 777 मिमी बरसात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का लेटेस्ट Rain Alert, इन 22 जिलों में आज होगी बारिश

Hindi News / Bhilwara / खुशियां लबालब, भरने से महज 5 फीट दूर मेजा बांध, झूम उठा भीलवाड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.