अखिल रावणा राजपूत समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन चित्रकूट धाम में संपन्न
•Jan 22, 2018 / 11:12 pm•
tej narayan
अखिल रावणा राजपूत समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को नगर परिषद चित्रकूट धाम में संपन्न हुआ।
महासभा जिलाध्यक्ष बालकिशन सिंह चौहान ने बताया कि सम्मेलन में पूरे मेवाड़ क्षेत्र के 31 जोड़ों का विवाह कराया गया तथा सम्मेलन में आए मुख्य अतिथियों सहित समाज के गणमान्य लोगों ने सभी नवदंपत्तियों को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया।
इस विवाह सम्मेलन में भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ के साथ-साथ अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।
सम्मेलन का शुभारंभ सामूहिक गणपति पूजा से हुआ। इसके बाद स्तम्भ पूजा एवं प्रधान पूजा हुई। तत्पश्चात सुबह 9 बजे दूल्हा-दुल्हनों की बिंदौली बैंड-बाजे के साथ रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: आयोजन स्थल पहुंची। जहां तोरण की रश्म होकर वरमाला का कार्यक्रम हुआ।
दोपहर में शुभ विवाह संस्कार प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 31 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार करवाया।
कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष कमलेशसिंह गुढ़ा, जिला महामंत्री नरेंद्रसिंह गुढ़ा, महामंत्री गोपालसिंह, चामुण्डा सेना जिलाध्यक्ष हरिकिशन कानावत, जुगलकिशोर सांखला, गोपालसिंह, मिठुसिंह तंवर, महेंद्र सिंह घोड़ास, रामसिंह पांसल, मदनसिंह टांक व मोनू सिंह चूंडावत सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद थे।
Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / बीच बाजार, पिया का दीदार, मिली नजरें तो झुकी पलके