scriptदो निजी अस्पतालों में प्रशासनिक टीम पहुंची , कई खामियां मिली, सीज किया | Many flaws found in two private hospitals, seized | Patrika News
भीलवाड़ा

दो निजी अस्पतालों में प्रशासनिक टीम पहुंची , कई खामियां मिली, सीज किया

आग की घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहींक्षमता से अधिक बेड मिले,बायो मेडिकल वेस्ट खुले में मिला

भीलवाड़ाJul 18, 2021 / 07:12 pm

Suresh Jain

दो निजी अस्पतालों में प्रशासनिक टीम पहुंची , कई खामियां मिली, सीज किया

दो निजी अस्पतालों में प्रशासनिक टीम पहुंची , कई खामियां मिली, सीज किया

भीलवाड़ा।
शहर के दो प्रमुख निजी अस्पतालों में शनिवार को विभिन्न विभागों के एचओडी की संयुक्त प्रशासनिक टीम ने औचक निरीक्षण किया। जांच में कई तरह की खामियां पाए जाने के बाद दोनों अस्पतालों को आगामी आदेश तक के लिए सीज कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर के निजी अस्पतालों में हड़कम्प मच गया। आईएमए और निजी अस्पताल संचालकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उपचार नहीं करने और कई तरह की खामियों और अनियमितता की शिकायत प्रशासन को मिली थी। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर नगर विकास न्यास सचिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी और तहसीलदार भीलवाड़ा के नेतृत्व में टीम आर.सी.व्यास नगर स्थित स्वास्तिक और तिलक नगर स्थित सिद्धी विनायक अस्पताल पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने दोनों अस्पतालों में कई तरह की गंभीर लापरवाही और खामियां मानी। इसके बाद दोनों ही अस्पतालों को सीज कर अग्रिम आदेश तक नए मरीज देखने और भर्ती करने पर रोक लगा दी गई।
जिला प्रशासन के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान कुछ समय पहले स्वास्तिक अस्पताल में आग लग गई थी। उस दौरान निरीक्षण के समय कई खामियां मिलने पर शहर के सभी निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी कर उनके फ ायर सिस्टम सही करने व बायो मेडिकल वेस्ट का समुचित निस्तारण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद दोनों अस्पतालों में नियमों की पालना नहीं करने तथा लगातार शिकायतें मिलने के बाद शनिवार दोपहर को टीम का गठन करके जांच के लिए भेजा। उनसे जांच कर रिपोर्ट मांगी गई।
यह मिली खामियां
टीम के अनुसार स्वास्तिक अस्पताल में पिछले दिनों आग की घटना के बावजूद यहां फायर सिस्टम सही नहीं पाए गए। बायो मेडिकल वेस्ट का भी सही तरीके से निस्तारण नहीं हो रहा। आवासीय भवन में चिकित्सालय संचालित होने समेत कई खामियां पाई गई। अस्पताल कैंटिन में भी खामियां मिली। इस पर टीम ने अस्पताल को सीज करते हुए नए मरीजों को देखने पर रोक लगा दी। वर्तमान में भर्ती मरीजों का ही उपचार किया जाएगा। वहीं गंभीर रोगी आने पर उन्हें तुरन्त ही अन्य अस्पताल में पहुंचाने के लिए दो एम्बुलेंस हर समय तैयार रखने के निर्देश दिए है।
इसी प्रकार सिद्धी विनायक अस्पताल में भी आग बुझाने के यंत्रों में कमी पाई गई। यहां भी बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही नहीं होने समेत कई खामियां पाई जाने पर उसे भी सीज कर दी गया। हालांकि यहां दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को ट्रोमा वार्ड में उपचार मिलेगा। निरीक्षण के लिए पहुंची टीम को नाबालिग काम करते हुए मिला, ंवहीं क्षमता से अधिक पलंग पाए गए। सेट बैक नहीं छोड़ा गया हुआ था।मिली कई खामियां
लगातार शिकायतें मिलने के बाद शनिवार को संयुक्त टीम का गठन करके निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। जांच के दौरान कई खामियां मिली। इससे आग का बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। गंभीर लापरवाही को देखते हुए दोनों चिकित्सालयों को अगले आदेशों तक के लिए सीज कर दिया। गंभीर रोगी आने पर उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अन्य अस्पताल में पहुंचाया जाएगा।
– शिवप्रसाद एम नकाते, जिला कलक्टर भीलवाड़ा

इन बिन्दूओं को लेकर की गई जांच
– अस्पताल भूमि के भू-रूपान्तरण। आवंटन की विधिक स्थिति तथा मौके पर निर्माण से तुलनात्मक आकलन।
– फायर ऑडिट की स्थिति, फायरसेफ्टी के लिए प्रशिक्षित कार्मिकों की नियुक्ति, परिसर में आवश्यक अग्निशमन यंत्रों एवं केमिकल व रेत की बाल्टियों की व्यवस्था।
-आगजनी की स्थिति में मरीजों, परिजनों व स्टाफ के बचाव की व्यवस्था।
– बायो मेडिकल वेस्ट के भंडारण की व्यवस्था व बायोमेडिकल वेस्ट के नियमानुसार निस्तारण की स्थिति।
– ऑक्सीजन सिलेंडर के रखरखाव व उपयोग के लिए प्रशिक्षित कार्मिकों की उपलब्धता।
– विद्युत व्यवस्था के लिए प्रशिक्षित इलेक्ट्रिशियन की नियुक्ति।
– शुद्ध पेयजल एवं अन्य कार्यों के लिए जल की समुचित व्यवस्था।
– चिकित्सालय में आपात स्थिति में आपातकालीन निकास मार्ग एवं द्वार की व्यवस्था।
– पार्किंग व्यवस्था एवं अस्पताल का लेआउट प्लान के अनुरूप निर्माण।
– सेट बैक की स्थिति

Hindi News / Bhilwara / दो निजी अस्पतालों में प्रशासनिक टीम पहुंची , कई खामियां मिली, सीज किया

ट्रेंडिंग वीडियो