ऑपरेशन थियेटर में 7 में से 5 एसी लम्बे समय से खराब पड़े हैं। इनको न तो अस्पताल प्रशासन दुरुस्त करवा रहा है और न ही गोद लेने वाली संस्था। ऑपरेशन थियेटर इस तरह की अव्यवस्था ऑपरेशन में व्यवधान डाल रही है। थियेटर में कार्यरत एक चिकित्सक ने बताया कि सर्दी में तो जैसे-तैसे काम चल गया, लेकिन गर्मी में हालत खराब है। एसी खराब होने से दो से तीन ऑपरेशन करने के बाद ही चिकित्सक गर्मी से घबरा रहे हैं। थियेटर में पांच ओटी है। सब में बुरा हाल है। चिकित्साल के बर्न वार्ड में भी एसी नहीं है।
बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं अस्पताल में दो बार लम्बे समय तक बिजली गुल रहने से मरीजों व चिकित्साकर्मियों को परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार को 6 घंटे बिजली गुल रही। गत 30 मई को भी अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई में 12 घंटे बिजली गुल रहने से मरीजों की जान सांसत में आ गई थी।
कराएंगे निदान
अभी मीटिंग में जयपुर आया हूं। ऑपरेशन थियेटर में ऐसी समस्या है, तो उसका समाधान कराया जाएगा। डॉ. एसपी आगीवाल, अधीक्षक, एमजीएच