शिवरात्रि पर हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ
•Feb 13, 2018 / 02:34 pm•
tej narayan
महाशिवरात्रि पर हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेला मंगलवार से शुरू हुआ।
नगर परिषद की ओर इस मेले में विशेष कार्यक्रम होंगे।
इस मौके पर मंदिर में सजावट की गई। मेले में आस पास के जिलों से भी श्रद्धालु हरणी महादेव आते हैं।
मेले में कार्यक्रम बरस-बरस म्हारा इंदर राजा गाने वाले प्रसिद्ध भजन गायक जोन अजमेरी के नेतृत्व में रिद्म ग्रुप की आकर्षक प्रस्तुति होगी। 14 फरवरी शाम 7.15 बजे सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की फेमस जोड़ी नंबर वन, धर्मेंद्र-हेमा जोधपुर, पॉयजन डांस ग्रुप इंदौर, वॉयस ऑफ महेंद्र कपूर के नेतृत्व में जी म्युजिकल प्रस्तुति होगी।
15 फरवरी को कवि सम्मेलन होगा। इसमें डॉ. हरिओम पंवार मेरठ, डॉ. कीर्ति काले दिल्ली, दीपक गुप्ता दिल्ली, शशिकांत यादव देवास, गोविंद राठी शुजालपुर, संपत सुरिला कांकरोली, योगेंद्र शर्मा भीलवाड़ा होंगे।
मेला प्रभारी अखेराम बड़ोदिया ने बताया,मेले में मणिहारी व चाट-पकौड़े की दुकाने सज गई है। साथ ही मौत का कुआं व झूले-चकरी भी आ गए है।
इस मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से दर्शकों की खूब भीड़ आती है। मेले में प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे। इस कारण लोगों में इसके प्रति उत्साह बना हुआ है।
Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / रोशनी से जगमग हरणी महादेव के विभिन्न रूप, तस्वीरों में देखिए