जम्मू-कश्मीर के लेह जिले में में ट्रक के खाई में गिरने से पालड़ी के 9 लोगों की मौत की घटना के 3 दिन बाद मंगलवार सुबह 7 शव पालड़ी पहुंचे।
•Jun 11, 2019 / 09:41 am•
Santosh Trivedi
जम्मू-कश्मीर के लेह जिले में में ट्रक के खाई में गिरने से पालड़ी के 9 लोगों की मौत की घटना के 3 दिन बाद मंगलवार सुबह 7 शव पालड़ी पहुंचे।
मृतका नंदू व उसके पुत्र के शव ससुराल पक्ष ने बीच राह में उतार लिए। आला अधिकारियों की मौजूदगी में शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में प्रभारी मंत्री अर्जुन लाल बामनिया व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा भी शामिल हुए।
शनिवार को ट्रक के पलटकर खाई में गिरने से भीलवाड़ा के बागरियां 9 लोगों की मौत हो गई थी और एक युवक घायल हो गया था।
ट्रक के खाई में गिरने से पप्पू (40), उसकी पत्नी प्रेमदेवी (35), पुत्र एक माह के रामस्वरूप, घनश्याम (12) व नंदा (8) तथा पुत्री आशा (5) व पायल (3) तथा पप्पू की बहन नंदूदेवी (25) व नंदू के पुत्र तुलसीराम (2) की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सीएम गहलाेत ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया था।
इस दुखद हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / एक ही चिता पर हुआ 7 लोगों का अंतिम संस्कार, फफक पड़ा गांव