चुनौती के पीछे तर्क परीक्षा में 100 में से पास होने के लिए 40 अंक चाहिए। 10 अंक जिले में कार्यरत शिक्षक को अतिरिक्त देने के प्रावधान को कोर्ट में चैलेंज किया। कार्यरत जिले से दूसरा जिला चाहने पर कोई अंक नहीं देने तथा कार्यरत जिले के ही महात्मा गांधी स्कूल में नियुक्ति चाहने वाले शिक्षकों को 10 अंक अतिरिक्त देने से व्यथित कुछ शिक्षक कोर्ट चले गए, जिसके कारण अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
पैरवी नहीं होने से लंबित प्रकरण शिक्षक नेता नीरज शर्मा का कहना है कि सरकार ने इस मामले में कोर्ट में प्रभावी पैरवी नहीं की। पिछली दो पेशियों में विभाग और सरकार से पैरवी करने कोई नहीं पहुंचा। उधर शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि विभाग से कार्रवाई करते हुए परीक्षा की आंसर की जारी कर दी। परिणाम जारी करने की सारी तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन इसी बीच कोर्ट में मामला चले जाने से परिणाम और नियुक्तियां नहीं हो सकी।