भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के स्कोरर पैनल के सदस्य दीपक शर्मा ने शिविर में २५ प्रतिभागियों को बताया कि किस प्रकार मैच में बनने वाले प्रत्येक रन का हिसाब रखा जाता है, टीम व बल्लेबाज के खाते में किस प्रकार रन आता है, गेंदबाज कैसे रन लुटाता है और बल्लेबाज किस प्रकार रन बटोरता है, इस बारे में बताया। उन्होंने बल्लेबाज के व्यक्तिगत स्कोर से लेकर टीम स्टोर को किस प्रकार ऑलाइन स्कोरिंग बोर्ड में फीड किया जाता है, उसकी जानकारी दी। इसी प्रकार विकेटों व रनों के बनते व बिगड़ते आंकड़ों को अपडेट करने के गुर भी बताए।
चौकस निगाहों का खेल एंपायरिंग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एंपायरिंग पैनल के सदस्य मनोज भटनागर, जो कि जिला उदयपुर क्रिकेट संघ अध्या भी है ने एंपारियग के नियमों आए बदलाव की जानकारी दी। कॉट बिहाइंट की अपील, विवादास्पद कैच आउट, पगबाधा की अपील, बाउंसर,थ्रो, फुल टॉस पर कैच आउट,शार्ट रन, नॉ बॉल, रन आउट व थर्ड एम्पायर की मदद से संबधित संबधित कई विवादास्पद मामलों से जुड़े नियमों की जानकारी दी। उन्होंने मैच के दौरान खिलाडिय़ों के आचरण व व्यवहार पर किस प्रकार नजर रहती है, उस बारे में भी बताया।
लिखित परीक्षा आरसीए के संयुक्त सचिव एवं जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष महेन्द्र नाहर ने बताया कि सेमिनार में चयनित प्रतिभागी आरसीए की एंपायरिंग व स्कोरिंग परीक्षा में शामिल हो सकेगा। गुरुवार को लिखित परीक्षा ली गई।