भीलवाड़ा

स्टंट का वीडियो बनाने के लिए उफनती बनास नदी में कूदा, वीडियो वायरल

स्टंट करते वीडिया वायरल करने की मंशा से एक युवक मंगलवार शाम उफनती बनास नदी में कूद गया।

भीलवाड़ाAug 25, 2022 / 04:29 pm

Kamlesh Sharma

स्टंट करते वीडिया वायरल करने की मंशा से एक युवक मंगलवार शाम उफनती बनास नदी में कूद गया।

भीलवाड़ा। जिले के पंडेर क्षेत्र में स्टंट करते वीडिया वायरल करने की मंशा से एक युवक मंगलवार शाम उफनती बनास नदी में कूद गया। शराब के नशे में धुत्त युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया, जो उसे भारी पड़ गया। पंडेर थाना पुलिस ने देर रात युवक की पहचान की और उसे शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया।

थानाप्रभारी स्वागत पंडया ने बताया कि बनास नदी का बहाव तेज होने से पुरानी पुलिया के करीब पानी पहुंच गया। इस दौरान रघुनाथपुरा पंचायत का जामोली निवासी छोटूलाल गुर्जर स्टंट करते हुए नदी में कूद गया। साथी से नदी में कूदते हुए का वीडियो बनवा लिया। छोटूलाल ने इस वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो उसने युवक की पहचान की और देर रात घर से पकड़ लिया। छोटू शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें
Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर बड़ी खबर, जारी किया अलर्ट

80 घंटे बाद मेजा बांध पहुंची खुशियां
उधर, अस्सी घंटे इंतजार के बाद बुधवार रात मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर में छोड़े पानी ने मेजा बांध के पेटे को छू लिया। अब तेजी से बांध में पानी की आवक होगी। बांध का जलस्तर बढ़ा तो इलाके में पेयजल के साथ सिंचाई का बंदोबस्त हो सकेगा। जानकारी के अनुसार, मातृकुंडिया बांध के ओवरफ्लो होने पर मेजा फीडर में शनिवार शाम पानी छोड़ा गया था।

करीब 58 किमी का सफर तय कर पानी अस्सी घंटे बाद बुधवार रात मेजा बांध पहुंचा। जिस समय पानी छोड़ा था, तब फीडर का गेट एक मीटर खोला था। उसे फिर सवा मीटर किया गया। अब मेजा बांध में पानी पहुंचने से गुरुवार को फीडर का गेट करीब डेढ़ मीटर खोला जाएगा। इस समय मेजा बांध का जलस्तर सवा सात फीट है। जल संसाधन विभाग की टीम फीडर पर नजर रखे है।

यह भी पढ़ें

Chambal River: राजस्थान में चंबल नदी ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड, सेना, पुलिस, SDRF राहत-बचाव कार्य में जुटी

Hindi News / Bhilwara / स्टंट का वीडियो बनाने के लिए उफनती बनास नदी में कूदा, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.