भीलवाड़ा

बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी माफ

नेहरू विहार योजना को लेकर न्यास में 5 से दो दिवसीय शिविर

भीलवाड़ाJul 03, 2021 / 08:43 am

Suresh Jain

बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी माफ

भीलवाड़ा।
नेहरू विहार आवासीय योजना के आवंटियों को बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट दी जा रही हैं। नगर विकास न्यास सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि नेहरू विहार आवास योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी तथा एमआईजी, श्रेणी के लोगों को आवास आवंटित किए गए थे। आवंटित आवासगृहों आवंटी, जिन्होंने यूआईटी के मांग पत्र के अनुसार निर्धारित समय में राशि जमा नहीं कराई। ऐसे सभी बकाया राशि वाले प्रकरणों में ब्याज व पेनल्टी में 31 जुलाई तक छूट दी गई है।
नेहरू विहार योजना में बकाया राशि जमा कराने के लिए यूआईटी में दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन होगा। 5 जुलाई को सेक्टर 12, 13, 17 तथा 6 जुलाई को सेक्टर14, 15, 16 एवं 18 के आवंटी सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक राशि जमा करा सकते हैं।राशि जमा कराने के लिए अपने साथ साधारण कागज पर प्रार्थना पत्र एवं स्वयं का पहचान पत्र लाना अनिवार्य हैं। शिविर में दो लाख रुपए तक की बकाया राशि नकद एवं दो लाख रुपए से अधिक राशि चेक के माध्यम से जमा होगी।

Hindi News / Bhilwara / बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी माफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.