भीलवाड़ा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार ने सतर्कता बरतने की हिदायत दी। स्थानीय निकाय विभाग ने गाइडलाइन जारी की। विभाग के शासन सचिव भवानीसिंह देथा के परिपत्र में बताया गया कि कोरोना का खतरनाक डेल्टा प्लस वेरिएंट बीकानेर के रास्ते राज्य में घुस चुका। ये ज्यादा तेजी से फैलता है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी। नए वेरिएंट वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए वैक्सीन ट्रायल फेज में है, जब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती या उसके बाद भी सार्वजनिक स्थानों, भीड़.भाड़ वाले क्षेत्रों में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ऐसे स्थानों से दूर रखें। बचाव के लिए बरतें सतर्कता पूर्व में जारी गाइडलाइन की पालना कराने के साथ कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत संचालित सभी गतिविधियों पूर्व की भांति जारी रखनी है। – निकाय क्षेत्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित एवं मोबिलाइज करना। – निर्धारित पम्पलेट वितरण जारी रखना। – विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद कर लोगों को गाइडलाइन की पालना व वैक्सीनेशन को प्रेरित करना। – सार्वजनिक परिवहन के साधनों यथा ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा आदि के माध्यम से माइक द्वारा वैक्सीनेशन व गाइडलाइन की पालना का प्रचार। – प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर नागरिकों, वाणिज्यिक स्थलों, विवाह स्थलों, सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों पर सीज या शास्ती की कार्रवाई। – कचरा वाहनों पर नई जिंगल टोन बजाना। टीकाकरण बढ़ाने के लिए जनजागरण अभियान तेज करना। एंटी कोविड टीम के निर्देशन में सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता बढ़ाना। नगर परिषद यह सुनिश्चित करे कि प्रतिबंध हटाने के दौरान गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर नागरिक, वाणिज्यिक स्थल, विवाह स्थल, सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों पर सीज या शास्ती की कार्रवाई की जाए।