एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया सूचना मिली थी कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, चित्तौडगढ़़ में पदस्थापित निरीक्षक अरुण कुमार भ्रष्ट अधिकारी है। वह अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली व रिश्वत की राशि एकत्रित कर कार से चित्तौडगढ़़ से कोटा की ओर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया मय एसीबी टीम धनेश्वर टोल नाके पर पहुंच गई। देर शाम 7.30 बजे करीब टोल नाके पर कार को रोका गया।
कार में सवार अरुण कुमार की तलाशी ली गई। उसके पास 2 लाख 16 हजार 350 रुपए मिले। उक्त राशि के बारे में अरुण कुमार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर एसीबी टीम ने राशि को जब्त कर लिया। अरुण कुमार मूलत: बिहार का रहने वाला है तथा वर्तमान में कोटा स्थित नारकोटिस कॉलोनी में रहता है। कार से बरामद राशि को लेकर ब्यूरो टीम जांच पड़ताल कर रही है।