भीलवाड़ा। जिले चार दिन बाद सोमवार को कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति मिला। आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि सोमवार को ६४२ लोगों की सेम्पलिंग की गई थी, इनमें एक जना संक्रमित पाया गया है। अब जिले में १० एक्टिव केस है। जिले में अब तक कोरोना के 31,74७ पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि 30,71१ ठीक हो गए। अब तक 814 लोगों की कोरोना उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। ———— वैक्सीन हुई खत्म, दिन भर रही मारामारी भीलवाड़ा . कोरोना से बचाव के टीके खत्म होने से लोगों में जिला प्रशासन के प्रति रोष देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिन भर में २५ सेन्टरों पर ५ हजार ९६६ लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। कई सेन्टरों पर दोपहर बाद ही वैक्सीन समाप्त हो गई। इसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार को जितनी भी वैक्सीन थी, वह लगा दी गई है। अब स्टॉक समाप्त हो चुका है। ऐसे में मंगलवार को किसी भी सेन्टर पर वैक्सीनेशन का काम नहीं होगा। नई डोज आने के बाद ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।