भीलवाड़ा

पब्लिक-पुलिस संवाद में युवा बोले, पुलिस के बनेंगे दोस्त

जनता व पुलिस के मध्य राजस्थान पत्रिका ने सेतु का कार्य करते हुए सोमवार से पुलिस-पब्लिक संवाद अभियान शुरू किया। इसकी शुरूआत सोमवार को सुभाषनगर पुलिस थाना क्षेत्र से की गई। यहां थाना परिसर में आयोजित संवाद में युवाओं ने कहा कि वह पुलिस मित्र बन कर हर सहयोग के प्रति तत्पर हे

भीलवाड़ाJul 13, 2021 / 10:23 am

Narendra Kumar Verma

In the public-police dialogue, the youth said, the police will become

भीलवाड़ा। जनता व पुलिस के मध्य राजस्थान पत्रिका ने सेतु का कार्य करते हुए सोमवार से पुलिस-पब्लिक संवाद अभियान शुरू किया। इसकी शुरूआत सोमवार को सुभाषनगर पुलिस थाना क्षेत्र से की गई। यहां थाना परिसर में आयोजित संवाद में युवाओं ने कहा कि वह पुलिस मित्र बन कर हर सहयोग के प्रति तत्पर हे। थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने युवाओं की क्षेत्र से संबधित पीड़ा सुनते हुए उनके समाधान के प्रति आश्वस्त किया। युवाओं का कहना था कि पुलिस व जनता एक दूसरे का सहयोग करें तो अपराध नियंत्रण के साथ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था भी सुदृढ़ हो सकती है।
राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान एवं पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के मार्ग दर्शन में प्रांत व्यापी अभियान प्रदेश में जारी है। राज्य में पुलिस व जनता के बीच दूरी कम करने और संवाद बढ़ाने के लिए राजस्थान पत्रिका ने पुलिस पब्लिक संवाद अभियान शुरू किया है। इससे जनता को राहत मिलेगी और पुलिस को भी आसानी होगी।
होंगे सौ संवाद

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के सानिध्य में सोमवार से जिले में भी अभियान की शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित सुभाषनगर थाने से की गई। अभियान के तहत प्रत्येक थानावार पुलिस.पब्लिक संवाद कार्यक्रम तीन कड़ी में युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं कामकाजी महिला वर्ग में होगा। जिले में ३३ पुलिस थाने होने से पुलिस-पब्लिक संवाद के कुल ९९ कार्यक्रम होंगे। जबकि सौ वां कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के साथ होगा।

दारू गोदाम पर खुले अस्थाई पुलिस चौकी

यहां सुभाषनगर पुलिस थाने में संवाद के दौरान आर के कॉलोनी में दारू गोदाम के समीप अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग उठी। युवाओं का कहना था कि आपसी विवाद को लेकर यहां दो पक्षों में आए दिन मारपीट, कातिलाना हमले के साथ ही लूट की वारदातें होती है। थाना प्रभारी कसौटिया ने यहां सुबह शाम अतिरिक्त जाप्ता लगाने व शांति व्यवस्था कायम करने के लिए क्षेत्र के लोगों के साथ समझाइश करने की बात कही। संवाद के दौरान हेमराज आचार्य, मनीष चेचाणी, ललित जोशी, ललित जेठानी, अरूण सारस्वत, बाल गोविन्द व्यास, दिनेश सिंह, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण कुमार आचार्य,भारत करमानी व अभिषेक पंचोली ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधा तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के संदर्भ में समस्याएं रखी और सुझाव भी दिए।

प्रत्येक वार्ड में करें समिति बैठक

सामुदायिक समन्वय समिति में नए व प्रबृद्ध जनों के चेहरे शामिल करने और वार्ड में समिति की बैठकें होने का सुझाव आया। थाना प्रभारी कसौटिया ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक वार्ड में समिति की बैठक होगी और शांति समिति में भी सक्रिय लोगों को शामिल किया जाएगा।
वाहनों का दबाव कम हो

मजदूर चौराहा पर भारी वाहनों का दबाव कम करने और कॉलोनियों में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने का सुझाव आया, थाना प्रभारी ने तरणताल रोड से वाहनों को निकालने की कार्य योजना बनाने के प्रति आश्वस्त किया।
अतिक्रमण के रूप में काबिज सब्जी ठेले

भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी के तरणताल स्थित गेट के सामने से अतिक्रमण के रूप में काबिजे सब्जी व हाथ ठेलों की मांग उठी, इसी प्रकार छोटी पुलिया सर्किल से भी सब्जी मंडी हटाने की मांग क्षेत्र के युवाओं ने की। आर के कॉलोनी जैन मंदिर के सामने से थी ठेलों को हटाए जाने का मुद्दा आया। थाना प्रभारी ने जल्द समाधान की बात कही।
सीसी कैमरे लगने से हो सकेगी चौकसी

आर के कॉलोनी, आरसी व्यास नगर, सुभाषनगर, पथिक नगर व संजय कॉलोनी क्षेत्र के प्रमुख सर्किल व व्यस्तम मार्गों पर निगरानी के लिए सीसी कैमरे लगाने की मांग उठी, थाना प्रभारी ने अभय कमांड योजना के तहत यहां सीसी कैमरे लगाने की बात कही।
बजरी से भरे ट्रैक्टर दौड़ रहे है

कोठारी नदी क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी दोहन होने एवं बजरी से भरे ट्रैक्टरों के कॉलोनियों के बीच से निकलने एवं दुर्घटनाएं होने पर युवाओं ने नाराजगी जताई। थाना प्रभारी ने असरकारक कार्यवाही करने के प्रति कहा।
आरसी व्यास नगर की कच्ची बस्ती व अन्य ठिकानों पर हथकढ़ शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने, वाहनों पर पत्थराव की घटना रोकने व चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश के लिए थाना प्रभारी ने गश्त को और कड़ा करने की बात कही।

Hindi News / Bhilwara / पब्लिक-पुलिस संवाद में युवा बोले, पुलिस के बनेंगे दोस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.