भीलवाड़ा

हमीरगढ़ में सीखेंगे उड़ान भरने के गुर, पंचायत से नगर पालिका बनी बिजौलियां

भीलवाड़ा में पौधरोपण एवं पार्क का होगा विकास, ग्रीन फील्ड व एक्सप्रेस-वे बनेगा

भीलवाड़ाJul 11, 2024 / 11:37 am

Suresh Jain

भीलवाड़ा में पौधरोपण एवं पार्क का होगा विकास, ग्रीन फील्ड व एक्सप्रेस-वे बनेगा

राज्य की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में पेश बजट में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले को भी कई सौगात दी। भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम तथा बिजौलियां पंचायत को नगर पालिका में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण का ऐलान किया गया। इसमें भीलवाड़ा शामिल है। भीलवाड़ा से जयपुर तक 193 किमी एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसकी डीपीआर पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क बनेगा। हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू होगी। हांलाकि घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले ही कर चुके हैं। अभी इसे बजट में शामिल किया है।
भीलवाड़ा सहित नौ जगह पौधरोपण एवं पार्क के विकास के काम होंगे। इन पर 1075 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। दिया कुमारी ने निजी औद्योगिक पार्क योजना लागू करने तथा टेक्सटाइल प्रमोशन के लिए पॉलिसी बनाने की घोषणा भी की। यह उद्यमियों के लिए फायदेमंद होगी। एमएसएमई पॉलिसी लाने से भी भीलवाड़ा के उद्योगों को लाभ होगा। इनके अलावा भीलवाड़ा में 132 केवी पावर जीएसएस, 31/ 11 केवी जीएसएस विजय सिंह पथिक नगर
भीलवाड़ा में, नाथडियास (रायपुर), गुढा (जहाजपुर), करेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र, गुलाबपुरा में कॉलेज, जहाजपुर में गर्ल्स कॉलेज, भीलवाड़ा आईआईटी में नई ब्रांचें, पॉलिटेक्निक कॉलेज में नई ब्रांच व सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। बनेड़ा में खेल स्टेडियम, शाहपुरा में खेल अकादमी, हमीरगढ़, बिजौलियां, मांडलगढ़, जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, अमरगढ़ जहाजपुर व सरदार नगर बनेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत, मांडल में एईएन विद्युत कार्यालय ए€क्सईएन कार्यालय में क्रमोन्नत, जाली चौराहा आसींद में पुलिस चौकी खुलेगी।
जहाजपुर में फल एवं सŽजी मंडी की स्थापना भी होगी। रीको एरिया से एक किमी की परिधि में लैंड कर्नवजन के लिए रीको की अनापत्ति की जरूरत समाप्त कर दी गई। रिप्स योजना का जिन्हें लाभ नहीं मिला है, वे 15 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केप्टिव पावर प्लांट में राहत दी। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से लगाए फायर सेस की दर 50 रुपए प्रति वर्गमीटर से घटाकर 15 रुपए प्रति वर्गमीटर करने से भीलवाड़ा के उद्यमियों व चिकित्सा संस्थान को फायदा होगा।
भीलवाडा एवं शाहपुरा के लिए करेडा (मांडल) एवं पीपलूंद (जहाजपुर) में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।

इन सड़कों का होगा निर्माण

Hindi News / Bhilwara / हमीरगढ़ में सीखेंगे उड़ान भरने के गुर, पंचायत से नगर पालिका बनी बिजौलियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.