ग्रामीणों ने बताया शनिवार को विद्यालय के पोषाहार के कमरे में गाय घुस गई। शाम को कमरे को बिना देखे ही शिक्षक ताला लगाकर घर चले गए। इससे कमरे में गाय ने पोषाहार सामग्री को चट कर दिया। कमरे में बंद गाय का पता 24 घंटे बाद रविवार रात गाय मालिक के गाय को ढूंढता हुआ पोषाहार के कमरे के पास पहुंचा तो खटपट की आवाज सुनी। कमरे में बंद गाय की सूचना विद्यालय प्रबंधन को दी। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने कमरा खोलने से मना कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर 24 घण्टे बाद कमरे का ताला खोलकर गाय को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया एक साल पूर्व भी पोषाहार के कमरे में एक श्वान को बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें