भीलवाड़ा

Budget 2022: कॉटन फाइबर पर आयात शुल्क स्टेन्डर्ड 5 प्रतिशत

टेक्सटाइल उद्योगों पर पड़ेगा असर

less than 1 minute read
Feb 02, 2022
Budget 2022: कॉटन फाइबर पर आयात शुल्क स्टेन्डर्ड 5 प्रतिशत

Budget 2022: भीलवाड़ा . सीएस गौरव दाधीच ने बताया कि सरकार ने बजट में कई प्रावधान किए है। इससे उद्योगों पर असर पड़ेगा।
- जीएसटी एक्ट सेक्शन 50 (3) मे प्रस्तावित बदलाव के अनुसार अब आईटीसी यूज करने पर ही ब्याज लगेगा। ब्याज दर भी 24 से घटाकर 18 प्रतिशत प्रस्तावित है। यह प्रावधान 1 जुलाई 2017 से लागू होगा लेकिन नोटीफाई होने के बाद।
- कॉटन फाइबर पर आयात शुल्क स्टेन्डर्ड 5 प्रतिशत कर दिया है जो पहले शून्य था। यदि कोई छूट नही दी जाती तो आयात शुल्क 5 प्रतिशत लगेगा। इससे कॉटन मॅहगा होगा। यदि कॉटन से कृषि व इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस हटाया जाता है तो अतिरिक्त भार नही पडेगा।
- विदेशों से आयातित कोल पर भी आयात शुल्क बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे प्रोसेस हाउसों पर भार पडेगा।
- वूल पर स्टेन्डर्ड दर घटाकर 2.5 प्रस्तावित है। ये सभी प्रस्तावित दरे 1 मई से लागू होना प्रस्तावित है। स्टेन्डर्ड दरो में संशोधन आयात शुल्क में सरलीकरण के लिए प्रस्तावित है।
- यदि कोई आईटीसी लेने से रह गई है तो अगले वित्त वर्ष में सितंबर की जगह नवंबर माह तक ले सकेगे। इसके अलावा विक्रय से सम्बंधित संशोधन भी नवंबर तक डाला जा सकेगा।
----

सत्संग कल से
भीलवाड़ा. बिना एलोपैथिक दवा लिए ह्रदय रोग, बीपी, पुराना घुटनों का दर्द, साइटिका, पुरानी एसिडिटी की समस्या जैसे रोगों का निवारण किस तरह गो पद्धति से हो सकता है यह बताने के लिए रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट एवं केशव स्मृति सेवा प्रन्यास के संयुक्त तत्वावधान में रामधाम की गोशाला में 3 व 4 फरवरी को प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे गो चिकित्सा पर सत्संग होगा। रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट सचिव अभिषेक अग्रवाल व केशव ट्रस्ट के गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि गो चिकित्सा पर सत्संग साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती देगी।

Published on:
02 Feb 2022 11:16 am
Also Read
View All

अगली खबर