भीलवाड़ा

Rajasthan: दाद-खाज-खुजली का उपचार कराने आए होमगार्ड की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

डिग्गी मालपुरा के पुलिस होमगार्ड बासित(40) कस्बे के नटराज अस्पताल में दाद खुजली का इलाज करने के लिए आया था। अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के बाद कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।

भीलवाड़ाNov 29, 2024 / 12:38 pm

Akshita Deora

बिजौलियां में अस्पताल में बाहर जमा भीड़

शाहपुरा कस्बे के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को दाद-खाज-खुजली का उपचार कराने आए एक होमगार्ड की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्साकर्मियों के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण युवक की मौत हुई है। जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार डिग्गी मालपुरा के पुलिस होमगार्ड बासित(40) कस्बे के नटराज अस्पताल में दाद खुजली का इलाज करने के लिए आया था। अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के बाद कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गई। इसे लेकर उसके साथ आए परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक व स्टॉफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल के बाहर काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन इकट्ठे हो गए। सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: लूट की घटना के आरोपियों की पुलिस ने करवाई परेड, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे

सहायक उप निरीक्षक नरेश शर्मा और उपनिरीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे के करीब की है । युवक का मेडिकल बोर्ड से बिजौलियां और भीलवाड़ा पोस्टमार्टम कराने को तैयार है। परिजनों का कहना है कि उनके परिवार वाले आ रहे हैं उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाइश के बाद युवक परिजन भीलवाड़ा में मेडिकल र्बोउ से पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हुए। इस मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. डीएस मेहर का कहना है कि यह युवक दो-तीन बार पहले भी इलाज करने आ चुका है और आज भी आया था। इसकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है।

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan: दाद-खाज-खुजली का उपचार कराने आए होमगार्ड की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.