हाईवे पर हो कड़ी गश्त संवाद में हाइवे पर गश्त को और मुस्तैद करने, हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं व अपराध को लेकर पुलिस को तत्परता दिखाने, पुलिस गश्त के दौरान देर रात को घूमने वाले आवारा तत्वों की धरपकड़ करने, बाइक सवारों को रोक करने की बात युवाओं ने कही।
बस स्टैंड चौराहा हो अतिक्रमण मुक्त संवाद में प्रमुख चौराहों पर बीट प्रभारी व थाने के नम्बर अंकित किए जाए, बस स्टैंड से मेजा मार्ग को जाम से मुक्त करने, हादसों का सबब बना रेलवे ओवरब्रिज पर दिशा बोर्ड को ठीक कराने, कस्बे में बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित किए जाने के सुझाव आए। युवाओं ने नशा करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू करने की बात भी कही।
संवाद में ये बोलें संवाद में किशन सोनी, शुभम बिड़ला, प्रमोद चेचाणी, योगेश चौबे, नरेंद्र जीनगर, अनवर हुसैन अंसारी, खलील मोहम्मद, राजेश जयसवाल, रतन गाडरी, नंद लाल माली व मुकेश शर्मा मौजूद थे।