बरसात का दौर लगातार जारी है। त्रिवेणी में पुल पर पानी का गेज बढऩे के कारण पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। नदियों के उफान के कारण कई रास्ते बंद करा दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार भारी बरसात का दौर जारी रहेगा। भीलवाड़ा जिले में अच्छी बरसात के बाद ऊफान में आई नदियों का पानी बीसलपुर बांध की तरफ बढ़ रहा है। इससे बीसलपुर बांध के जल्द छलकने की उम्मीद बढ़ गई है। गौरतलब है कि बीसलपुर बांध से राजधानी जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों तक पेयजल आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में बीसलपुर बांध में पानी की आवक पर सरकार तक की नजर है।
READ MORE : Weather Updates : भीलवाड़ा में तेज बारिश का दौर, जैतपुरा बांध के 2 गेट खोले, बीसलपुर बांध से जयपुर तक खुशी LIVE Update ; बीगोद@ त्रिवेणी मंदिरों में घुसा पानी
-नदियों के ऊफान से त्रिवेणी संगम स्थित महादेव मंदिर एवं घाट पानी मे डूब गए है
-नदियों के ऊफान से त्रिवेणी संगम स्थित महादेव मंदिर एवं घाट पानी मे डूब गए है
– मेनाली नदी पुलिया पर सुरक्षा को लेकर बीगोद और मांडलगढ पुलिस थाने से जवानों को भी तैनात किया गया। – गोवटा बांध पर दो फिट चादर चल रही है।
– कोठारी बांध पर भी आधा इंच चादर चल रही है।
– कोठारी बांध पर भी आधा इंच चादर चल रही है।
-बिजोलिया कस्बे के मालीपुरा चौराहे पर 3 फिट पानी भरा बेड़च नदी में भी जोरदार पानी की आवक बनी हुई है। -दोनों नदियों के पानी से त्रिवेणी नदी का गेज भी बढ़कर 3.400 मीटर हो गया है।
-बीसलपुर बांध की सहायक नदियां बेड़च, मेनाली, कोठारी, ऊवली नदियों में गुरुवार से पानी की आवक तेज होने से बीसलपुर बांध के भरने की उम्मीद भी बढ़ गई है -शाहपुरा कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र में जोरदार बारिश सड़कों पर बहने लगा पानी
-Mandal- हो रही जोरदार बारिश , सड़को पर पानी बहने लगा चित्तौड़गढ़ -चित्तौड़गढ़ जिले का गंभीरी बांध ओवरफ्लो हो गया है -ब्राह्मणी नदी एव नेरालिया नाला उफान पर -भैसरोड गढ़ क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश , रात भर से भारी बारिश
-भारी बारिश से एनएच 52 पर आया पानी, रास्ता बंद, पुलिस तैनात,