scriptHeavy Rain Updates : भीलवाड़ा में रात भर भारी बरसात, अब बीसलपुर से आएगी छलकने की खबर | Heavy rain in Bhilwara, now news of spill will come from Bisalpur Dam | Patrika News
भीलवाड़ा

Heavy Rain Updates : भीलवाड़ा में रात भर भारी बरसात, अब बीसलपुर से आएगी छलकने की खबर

-अति भारी बरसात ने फिर पकड़ा जोर, जिले के सभी बांध उफान पर, नदियोंं में बाढ़ जैसा दृश्य-मातृकुण्डिया के बाद जेतपुरा बांध भी छलका, गेट खोलकर हो रही पानी की निकासी-रावतभाटा के राणाप्रताप सागर बांध के गेट खोलकर की जा रही है पानी की निकासी-गोवटा, कोठारी बांध पहले से ही छलक रहे हैं, मेजा बांध भी छलकने को तैयार

भीलवाड़ाAug 23, 2022 / 01:28 am

Kanaram Mundiyar

Heavy Rain Updates : भीलवाड़ा में रात भर भारी बरसात, अब बीसलपुर से आएगी छलकने की खबर

Heavy Rain Updates : भीलवाड़ा में रात भर भारी बरसात, अब बीसलपुर से आएगी छलकने की खबर

कानाराम मुण्डियार

भीलवाड़ा.
रविवार रात से सोमवार रात तक भीलवाड़ा में रूक-रूक कर भारी बरसात का दौर लगातार चल रहा है। सोमवार रात को तेज हवाओं के साथ भीलवाड़ा शहर समेत जिले भर में भारी बरसात जारी रही। शहर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया। रेलवे लाइन के सभी अंडरपास भर चुके हैं। कई सड़कों पर पानी भरने से शहर की कनेक्टिविटी ठप हो चुकी है। रात को ही कई सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो चुका है। मंगलवार सुबह तक भीलवाड़ा शहर में लोगों को भारी परेशानी हो सकती है। कई कॉलोनियों में बरसाती पानी भरने का खतरा भी मंडरा गया है। बरसाती पानी भरने से प्राकृतिक आपदा का खतरा भी बन सकता है। भारी बरसात को देखते हुए प्रशासन के प्राकृतिक आपदा दल मुस्तैद बताए गए हैं।

प्रदेश में सक्रिय मानसून ने फिर से जोर पकड़ लिया है। पूरे राजस्थान में बरसात का दौर चल रहा है। भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ व प्रतापगढ़ जिले के अधिकतर बांध छलक रहे हैं। बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी जा रही है। रावतभाटा के राणाप्रताप सागर बांध से पानी की निकासी से सदानीरा चम्बल नदी भारी उफान पर चल रही है। कोटा बैराज के 19 गेट में से 16 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। पानी की निकासी के दौरान चम्बल का विकराल रूप दिखाई दे रहा है। चम्बल में पानी के भारी बहाव को देखते हुए कोटा से लेकर धौलपुर तक अलर्ट किया गया है। कोटा शहर में चम्बल किनारे बसे निचले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है।

भीलवाड़ा जिले का प्रमुख मेजा बांध भी अब लबालब हो रहा है। मातृकुण्डिया बांध के गेट खोलने एवं मेजा फीडर से पानी आने के बाद मेजा बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। भीलवाड़ा जिले की प्रमुख नदी कोठारी पर बने मेजा बांध की खुशियां कई सालों बाद आने वाली है। कई सालों के बाद मेजा बांध ओवरफ्लो होगा। मेजा बांध ओवरफ्लो होने पर इसका पानी त्रिवेणी पहुंचेगा। मेनाली, बेड़च व बनास नदी के संगम त्रिवेणी का गेज लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को त्रिवेणी नदी फिर से उफान पर आ गई है। त्रिवेणी का पानी पुलिया से टकरार गया है। बनास नदी का जलस्तर बढऩे से यह पानी बीसलपुर बांध में जा रहा है। इससे बीसलपुर बांध की पानी की आवक बढ़ रही है। ज्ञात है कि भीलवाड़ा क्षेत्र में बरसात के पानी से ही बीसलपुर बांध भरता है। भीलवाड़ा जिले की नदियों का पानी ही बीसलपुर बांध पहुंच रहा है। इस बार भारी बरसात से जिले की नदियां उफान पर चल रही है। बांध भी ओवरफ्लो चल रहे हैं। बीसलपुर बांध से राजधानी जयपुर समेत अजमेर व अन्य कस्बों में जलापूर्ति की जा रही है। बीसलपुर बांध के भरने की उम्मीद के साथ कई जिलों में खुशी की लहर है। बरसात का दौर लगातार जारी रहने से भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बूंदी में प्राकृतिक झरने लगातार चल रहे हैं।

Hindi News / Bhilwara / Heavy Rain Updates : भीलवाड़ा में रात भर भारी बरसात, अब बीसलपुर से आएगी छलकने की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो