भीलवाड़ा

राजस्थान में भारी बारिश, भीलवाड़ा जिले में जीप सहित 3 युवक बहे, मचा हड़कंप

Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मानसून शुक्रवार को दूसरे दिन भी मेहरबान रहे और मूसलाधार वर्षा से जिले में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

भीलवाड़ाAug 16, 2019 / 02:24 pm

Santosh Trivedi

भीलवाड़ा। Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मानसून शुक्रवार को दूसरे दिन भी मेहरबान रहे और मूसलाधार वर्षा से जिले में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, जिले के 21 बांध लबालब हो गए है और नदी बांधों के उफान पर होने से कई गांवों के सड़क संपर्क टूट गए।

 

वहीं माण्डलगढ के मानपुर मे बाढ़ के हालात बन गए। मौके पर राहत एवं बचाव दल पहुंचे है। भीलवाड़ा जिले के ( Heavy Rain In Bhilwada ) शाहपुरा के समेलिया खाल पर जीप सहित तीन युवकों के बहने के समाचार हैं। राजस्थान के कई जिलों में कल रात से हो रही भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं, कोटा जिले में सेना को बुलाना पड़ा। कोटा, बूंदी, बारां, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में कल रात से मूसलाधार वर्षा हो रही है। कोटा जिले के कैथून में राहत कार्य के लिये सेना को बुलाना पड़ा है।

 

हाड़ौती क्षेत्र में चम्बल, पार्वती, कालीसिंध और परुवन नदी उफान पर हैं। इस क्षेत्र में सभी छोटे बड़े बांध लबालब हो चुके हैं। इस क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया और सड़कें जलमग्न हो गयी। कैथून में हालत सबसे ज्यादा खराब बताए गए हैं जहां सेना बुला ली गई है। सेना के जवान घर घर भोजन पहुंचा रहे हैं वहीं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए हैं। नगर निगम के गोताखोर तथा आपदा राहत के सदस्य भी राहत कार्य में जुटे हैं। मौसम विभाग के अनुसार हाड़ौती में अब तक 1000 एम एम वर्षा हो चुकी है और वर्षा अब भी जारी है। कोटा जिले के बोरखंडी गांव में पानी भर गया है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में भारी बारिश, भीलवाड़ा जिले में जीप सहित 3 युवक बहे, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.