वहीं माण्डलगढ के मानपुर मे बाढ़ के हालात बन गए। मौके पर राहत एवं बचाव दल पहुंचे है। भीलवाड़ा जिले के ( Heavy Rain In Bhilwada ) शाहपुरा के समेलिया खाल पर जीप सहित तीन युवकों के बहने के समाचार हैं। राजस्थान के कई जिलों में कल रात से हो रही भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं, कोटा जिले में सेना को बुलाना पड़ा। कोटा, बूंदी, बारां, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में कल रात से मूसलाधार वर्षा हो रही है। कोटा जिले के कैथून में राहत कार्य के लिये सेना को बुलाना पड़ा है।
हाड़ौती क्षेत्र में चम्बल, पार्वती, कालीसिंध और परुवन नदी उफान पर हैं। इस क्षेत्र में सभी छोटे बड़े बांध लबालब हो चुके हैं। इस क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया और सड़कें जलमग्न हो गयी। कैथून में हालत सबसे ज्यादा खराब बताए गए हैं जहां सेना बुला ली गई है। सेना के जवान घर घर भोजन पहुंचा रहे हैं वहीं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए हैं। नगर निगम के गोताखोर तथा आपदा राहत के सदस्य भी राहत कार्य में जुटे हैं। मौसम विभाग के अनुसार हाड़ौती में अब तक 1000 एम एम वर्षा हो चुकी है और वर्षा अब भी जारी है। कोटा जिले के बोरखंडी गांव में पानी भर गया है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।