भीलवाड़ा

Heavy Rain Alert: IMD की नई रिपोर्ट, इन 2 जिलों में हुई भारी बारिश, आज भी 11 जिलों के लिए बड़ा अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा व सवाई माधोपुर में भारी व अतिभारी बरसात (Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है। इसका असर बुधवार को भी बना रहेगा।

भीलवाड़ाAug 22, 2023 / 05:06 pm

Rakesh Mishra

भीलवाड़ा। पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा और अजमेर जिले में मानसून जमकर मेहरबान है। भारतीय मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार भीलवाड़ा के मांडल सीनियर में 9 सेंटीमीटर और अजमेर के अराई सीनियर में 7 सेंटीमीटर बारिश (Heavy Rain Alert) दर्ज की गई। इतनी बारिश के बाद दिनों जिलों के इन कस्बों की सड़कों पर लबालब पानी भर गया। भारी बारिश के चलते मांडल सीनियर और अराई सीनियर कस्बे की रफ्तार थम गई। भारी बारिश के चलते कई लोग फंसे हुए नजर आए। वहीं मौसम केंद्र ने मंगलवार के लिए अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा व सवाई माधोपुर में भारी व अतिभारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसका असर बुधवार को भी बना रहेगा।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

मौत से ठीक पहले फरिश्ता बनकर आई पुलिस, ऐसे बचाई एक युवक की जिंदगी, जानें पूरा मामला



इससे पहले बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को मूसलाधार बरसात हुई। बागीदौरा में छह इंच से अधिक, सज्जनगढ़ में साढ़े पांच इंच और गढ़ी में करीब सवा चार इंच बारिश दर्ज की गई। माही बांध में 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। वहीं सुरवानिया बांध के लबालब होने पर छह गेट दो-दो फीट खोले गए। बांसवाड़ा में रविवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर रातभर बना रहा। वहीं उदयपुर जिले में भी रविवार को रातभर बरसात हुई। उदयपुर (डबोक) में 5 इंच, उदयसागर में 3 इंच, मदार-बागोलिया में 2-2, उदयपुर शहर में पौने दो इंच बरसात दर्ज की गई। एक माह बाद इतनी मात्रा में बरसात हुई है। प्रदेश में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और उमसभरा माहौल रहा। माउंट आबू में नक्की झील सहित क्षेत्र में धुंध छाई रही।
यह भी पढ़ें

कभी इसकी दहाड़ से कांप जाते थे लोग, आज न चल पा रहा, ना ही देख पा रहा ‘रियाज’



तीन जगह तापमान 40 डिग्री व उससे पार
प्रदेश में एक तरफ मानसूनी बरसात हो रही है। दूसरी तरफ 40 डिग्री से अधिक तापमान भी पहुंच गया है। सोमवार को तीन जगह तापमान 40 डिग्री व उससे अधिक दर्ज किया गया। फतेहपुर में 40.6 डिग्री, चूरू में 40.5 व बीकानेर में 40 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Bhilwara / Heavy Rain Alert: IMD की नई रिपोर्ट, इन 2 जिलों में हुई भारी बारिश, आज भी 11 जिलों के लिए बड़ा अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.