आयोजन समिति अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने सोमवार को मीडिया को बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। 8 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागेश्वरधाम का दिव्य दरबार लगेगा। कथा से पहले मंगलवार शाम 4 बजे दादीधाम मंदिर से कथास्थल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें 1008 कलश लिए महिलाएं शामिल होंगी। कथास्थल पर अलग-अलग खंड बनाए जा रहे हैं।
हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर होगा स्वागत महंत बनवारीशरण ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बुधवार सुबह हेलिकॉप्टर से हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। आयोजन समिति स्वागत करेगी। वहां से कार से भीलवाड़ा आएंगे। रामेश्वरम में रूकेंगे। समिति अध्यक्ष खंडेलवाल, संरक्षक प्रकाश छाबड़ा, संयोजक आशीष पोरवाल व राजेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं।
टेकरी पर बनेगा हनुमानजी का मंदिर बनवारी शरण ने बताया कि हनुमान टेकरी पर हनुमानजी का मंदिर है, जिसे भव्य व विशाल बनाने के लिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से उद्धाटन कराया जाएगा। उसके बाद भक्तों के सहयोग से मंदिर का निर्माण होगा।
प्रशासन ने लिया जायजा समिति संरक्षक प्रकाश छाबड़ा ने बताया कि कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने कथास्थल पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जगह-जगह एलईडी लगाने को कहा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या व परेशानी न हो, इसके लिए पार्किंग व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा। आयोजन समिति के संरक्षक छाबड़ा, महावीरसिंह चौधरी, कैलाशचन्द्र कोठारी, उमरावसिंह संचेती, श्यामसुंदर नौलखा, राकेश दरक, कैलाशचन्द्र, योगेश लड्ढा आदि तैयारी में जुटे हैं।