कलक्टर आशीष मोदी ने बागोर में विवेकानंद मॉडल स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह सीधे कक्षा में पहुंचे और कलक्टर ने बच्चों से सवाल-जवाब किए। उनसे अंग्रेजी में वार्तालाप की। करीब बीस मिनट तक दसवीं के बच्चों को भी पढ़ाया। बालिकाओं से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। जिला कलक्टर ने छात्राओं को बताया की शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा लेकिन उसमें फंसना नहीं, इस बात को छात्राओं से भी दोहराया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु सामरिया, विकास अधिकारी सन्देश पाराशर, तहसीलदार मदन परमार, बागोर नायब तहसीलदार राधाकिशन विजयवर्गीय, उपसरपंच घनश्याम देवपुरा,सुरेश जाट, वार्डपंच घनश्याम ओझा,की मौजूदगी रही।
कलक्टर ने जताई नाराजगी
कलक्टर मोदी ने मेजा पंचायत के गाडरी खेड़ा व भादू में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। गाडरीखेड़ा केंद्र में पोषण ट्रेकर एप में डाटा अपडेट नहीं होने पर नारागजी जताई। अंगनबाडी कार्यकर्ता सीता गाडरी को चार्जशीट देने को निर्देशित किया।
कलक्टर मोदी ने मेजा पंचायत के गाडरी खेड़ा व भादू में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। गाडरीखेड़ा केंद्र में पोषण ट्रेकर एप में डाटा अपडेट नहीं होने पर नारागजी जताई। अंगनबाडी कार्यकर्ता सीता गाडरी को चार्जशीट देने को निर्देशित किया।