भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में गुरुजी बन गए कलक्टर

भीलवाड़ा जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर कमर कसे जिला कलक्टर आशीष मोदी प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के साथ अब सरकारी स्कूलों में भी गुरुजी बनने लगे। इसके लिए बकायदा कक्षाओं में वह बच्चों के ज्ञान का परख कर रहे है और स्कूल के गुरुजी की भी बौद्यिक क्षमता की जांच कर रहे है।

भीलवाड़ाDec 02, 2022 / 10:44 pm

Narendra Kumar Verma

भीलवाड़ा में गुरुजी बन गए कलक्टर

भीलवाड़ा जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर कमर कसे जिला कलक्टर आशीष मोदी प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के साथ अब सरकारी स्कूलों में भी गुरुजी बनने लगे। इसके लिए बकायदा कक्षाओं में वह बच्चों के ज्ञान का परख कर रहे है और स्कूल के गुरुजी की भी बौद्यिक क्षमता की जांच कर रहे है।
कलक्टर आशीष मोदी ने बागोर में विवेकानंद मॉडल स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह सीधे कक्षा में पहुंचे और कलक्टर ने बच्चों से सवाल-जवाब किए। उनसे अंग्रेजी में वार्तालाप की। करीब बीस मिनट तक दसवीं के बच्चों को भी पढ़ाया। बालिकाओं से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। जिला कलक्टर ने छात्राओं को बताया की शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा लेकिन उसमें फंसना नहीं, इस बात को छात्राओं से भी दोहराया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु सामरिया, विकास अधिकारी सन्देश पाराशर, तहसीलदार मदन परमार, बागोर नायब तहसीलदार राधाकिशन विजयवर्गीय, उपसरपंच घनश्याम देवपुरा,सुरेश जाट, वार्डपंच घनश्याम ओझा,की मौजूदगी रही।
कलक्टर ने जताई नाराजगी
कलक्टर मोदी ने मेजा पंचायत के गाडरी खेड़ा व भादू में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। गाडरीखेड़ा केंद्र में पोषण ट्रेकर एप में डाटा अपडेट नहीं होने पर नारागजी जताई। अंगनबाडी कार्यकर्ता सीता गाडरी को चार्जशीट देने को निर्देशित किया।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में गुरुजी बन गए कलक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.