चंग की धमालों पर गोरबंद ग्रुप की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया
भीलवाड़ा•Mar 03, 2018 / 11:19 pm•
tej narayan
बाईसा रा बीरा', 'जयपुर चालो देखन बाईसा थारो बीरो नाच रे', 'बालम छोटो सो' व 'चांद चढ्यो गिगनार' सहित आदि होली के गीतों पर चंग की धमालों पर गोरबंद ग्रुप की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बांसुरी की मीठी-सुरीली लोक धुन पर महिला परिधान धारण किए हुए गोरबंद के नृतकों ने विभिन्न भाव-भंगिमाओं तथा लय और ताल के साथ मनोहारी नृत्य किया।
विभिन्न रसों के धमाल गीत व होली गीत गाते हुए गायकों के सुरीले कंठों ने एक ऐसा समा बांधा, जिससे दर्शकों पर जादू सा छा गया। मरुधरा महेश्वरी संस्थान के कलाकारों सहित गोरबंद ग्रुप के राजलदेसर के तुलसीराम पांडे व घनश्याम पांडिया एंड पार्टी के 20 कलाकारों ने चंग की थाप पर गींदड़ नृत्य के साथ ही अन्य आकर्षक धमाल गायकी की प्रस्तुतियां दी।
युवा कलाकारों ने शाम 7 से रात 9 बजे तक चंग की थाप पर गिंदड़ नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमा दिया।
हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम में शनिवार को होली स्नेह मिलन समारोह के उपलक्ष में मरुधरा माहेश्वरी संस्थान द्वारा आयोजित गींदड़ नृत्य कार्यक्रम खूब जमा।
कार्यक्रम संयोजक शांतिप्रकाश मोहता ने बताया कि अध्यक्ष नंदकिशोर झंवर, श्याम चांडक, राधा किशन सोमानी, अनिल राठी व राधेश्याम सोमानी ने भगवान महेश के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित गींदड़ नृत्य का शुभारंभ किया।
शेखावटी व मारवाड़ी संस्कृति का भीलवाड़ा में आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा। पुरुष सफेद वस्त्रों में व महिलाएं केसरिया और चुनड़ी परिधान में नृत्य करते व आनंद लेते नजर आए। इस दौरान महेश हुरकट, राजेंद्र चांडक, मरुधरा युवा संगठन के अध्यक्ष अमित बजाज, महेश जाजू, मधुसूदन डागा, विनय मूंदड़ा, दिनेश राठी व जगदीश सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / चंग की थाप पर गींदड़़, धमाल ने खूब जमाया रंग