भीलवाड़ा

गरिमा बंसल ने बाजी मारी

आरयूएचएस के परिणाम घोषित

भीलवाड़ाMay 21, 2021 / 10:01 pm

Suresh Jain

गरिमा बंसल ने बाजी मारी

भीलवाड़ा।
राजस्थान यूनिवर्सिटी हेल्थ एंड सांइस (आरयूएचएस) में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। भीलवाड़ा मेडिकल कालेज का परिणाम ७४ प्रतिशत रहा है। इसमें गरिमा बंसल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि 2019-20 के बैच में 150 विद्यार्थियों में से 111 पास हुए है, जबकि 39 स्टूडेंट फेल हुए है। डॉ. शर्मा ने बताया कि दो साल में पहली बार कालेज में पहले पांच स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। कॉलेज में पहले स्थान पर गरिमा बंसल 77.22 प्रतिशत अंक के साथ कालेज में प्रथम और आरयूएचएस में छठे स्थान पर रही। कालेज में खुशी अग्रवाल 75.11 प्रतिशत के साथ दूसरे, मीना यादव 73.44 प्रतिशत के साथ तीसरे, सृष्टि नागर 73.33 प्रतिशत के साथ चौथे व अवनी भटनागर 73.22 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रही।
आटे का लिया सेम्पल
भीलवाड़ा . आरसी व्यास कॉलोनी स्थित महिला सुपर मार्केट में खरीदे गए आटे में खराबी की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उसका सेम्पल लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक को जांच रिपोर्ट आने तक आटा नहीं बेचने के आदेश दिए है।

Hindi News / Bhilwara / गरिमा बंसल ने बाजी मारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.