यह भी पढ़ें
विवाहिता की मौत के बाद बवाल, गुस्साए परिजनों ने पति के घर लगाई आग
पुलिस के अनुसार चौराहा तहसील (जहाजपुर) निवासी आकाश मीणा और पत्नी प्रेम देवी मीणा तिलस्वां महादेव के दर्शन कर बाइक से गांव लौट रहे थे। दंपती के साथ बेटा पीयूष (4) और बेटी अविनिका (2) थी। केसुविलास मोड पर पीछे से आ रहे डम्पर ने बाइक को जबर्दस्त टक्कर मारी। पीयूष उछलकर डम्पर के टायर के नीचे आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। शव शत-विक्षित हो गया। बेटी के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। दंपती को मामूली चोट आई। बेटे के शव को देखकर मां प्रेम देवी बेसुध हो गई। लोग जमा हो गए। पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों ने दंपती को ढांढस बंधाया। पुलिस ने डम्पर जब्त कर लिया। गति पर लगे लगाम
जिले की सड़कों पर तेज गति से दौड़ते ओवरलोड वाहनों पर लगाम की जरूरत है। इन वाहनों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस व परिवहन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
जिले की सड़कों पर तेज गति से दौड़ते ओवरलोड वाहनों पर लगाम की जरूरत है। इन वाहनों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस व परिवहन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
यह भी पढ़ें
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, ना पड़े ऐसे चक्कर में…जानिए पूरा मामला
शादी के तीन साल बाद बेटापरिजनों के मुताबिक शादी के तीन बाद पीयूष का जन्म हुआ। बेटे की चाह में दम्पती ने कई देवरे धोके। बेटे के जन्म पर घर में खुशियां फैल गई। परिजन नए सत्र में जुलाई में उसका स्कूल में दाखिला करवाने की तैयारी मेें थे। लेकिन एक मात्र बेटे की दुर्घटना में मौत से मानो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।