ऑटोमोबाइल्स बाजार की स्थिति को जानने के लिए शुक्रवार को पत्रिका टीम ने विभिन्न डीलर्स से चर्चा की। इस दौरान सामने आया कि सामान्य तौर पर डिमांड में रहने वाले चौपहिया वाहनों की बिक्री में कई फीसदी तक ग्रोथ मिली। कई परिवारों ने बुकिंग कराई है जो अष्टमी व दशहरों पर उनका उठाव होगा।
नए लॉन्च वाहनों के प्रति अच्छा रूझान अक्टूबर में नए वाहन लॉन्च होने से ग्राहकों का अच्छा रूझान दिख रहा है। पिछले साल अक्टूबर में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 12 प्रतिशत था, जो इस बार 20 प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य है। नई लॉन्च गाड़ियां, जैसे टाटा कर्व और नेक्सॉन सीएनजी की इसमें अहम भूमिका रहेगी। ग्राहकों को सेफ्टी के प्रति अधिक जागरूक करना है। टाटा की गाड़ियां फाइव-स्टार रेटिंग हैं। सीजन में ग्राहकों को कई ऑफर दे रहे हैं।
यश अग्रवाल, निदेशक टाटा मोटर्स वाहनों पर कई ऑफर दे रहे टोयोटा कम्पनी दीपावली पर कई ऑफर दे रही है। पुराना वाहन लाए और नया वाहन ले जाने की स्कीम लागू है। टोयटा ने छोटे सैंगमेंट में कई वाहन लॉन्च किए। ग्राहक कम कीमत पर अच्छे वाहन देखकर बुकिंग करवा रहे हैं। सीएनजी एसयूवी की बुकिंग ज्यादा हो रही है। टोयोटा रुमियन पर वेटिंग है। आपको धनतेरस पर कार चाहिए तो अभी बुक करानी होगी। बेहत्तर वाहनों के प्रति अच्छा रूझान दिख रहा है।
मनीष तिवारी, राजेंद्र टोयोटा नवरात्र से बाजार का उठाव शुरू चौपहिया वाहनों का बाजार नवरात्र से उठ रहा है। ग्रुप ने 200 वाहन बुक किए। इनका उठाव अष्टमी व दशहरे पर होगा। धनतेरस के लिए अलग बुकिंग कर रहे हैं। एसयूवी कार का क्रेज है। सीजन में उम्मीद है कि चौपहिया वाहन उद्योग में औसतन 1500 कारों की बढ़ोतरी होगी। भीलवाड़ा बाजार में करीब 350-400 कारों की खरीदारी की संभावना है। दीपावली तक चौपहिया का कारोबार 150 करोड़ होने की संभावना है।
कृष्णा राठी, निदेशक संदीप किया मोटर्स यूथ की पसंद बड़े लुक की गाड़ी वर्तमान में एक्सयूवी लुकिंग गाड़ियों का चलन बढ़ा है। खासकर यूथ छोटी कार नहीं लेकर, बड़ी लुकिंग वाली गाड़ियों में रूचि दिखा रहे हैं। एडवांस फीचर्स वाली गाड़ियां ज्यादा पसंद की जा रही है। सेफ्टी फीचर्स की गाड़ियां हमेशा से ग्राहकों की पसंद है। फ्यूल एफिशिएंट कारें हमेशा डिमांड में रहती है। दीपावली को लेकर कम्पनी कई ऑफर दे रही है। ग्राहक भी दशहरे व धनतेरस के लिए बुकिंग करवा रहे हैं।
संजय समदानी, समदानी निसान