भीलवाड़ा

24 तक रहेगा माघ, पांच योग इसे बना रहे खास

पंचांग का 11वां माह माघ शुरू हो चुका है। 26 जनवरी को पुष्य नक्षत्र में आयुष्मान व प्रीति योग के साथ शुरू माघ का महीना बहुत खास है।

भीलवाड़ाFeb 01, 2024 / 08:37 am

Suresh Jain

24 तक रहेगा माघ, पांच योग इसे बना रहे खास

पंचांग का 11वां माह माघ शुरू हो चुका है। 26 जनवरी को पुष्य नक्षत्र में आयुष्मान व प्रीति योग के साथ शुरू माघ का महीना बहुत खास है। इस बार माघ का महीना 24 फरवरी तक रहेगा। इस माह में तीन बार सर्वार्थ सिद्धि व दो बार अमृत सिद्धि योग हैं। धार्मिक व मांगलिक कायों के लिए ये दिन विशेष रहेंगे।
5 फरवरी, 13 फरवरी व 15 फरवरी को सर्वार्थ सिद्धि योग व 17 और 19 फरवरी को अमृत सिद्धि योग बनेंगे। ये दिन नए काम की शुरुआत व खरीदारी के लिए शुभ रहेंगे। ये महीना पूजा कर्म व दान पुण्य के लिए भी खास रहेगा। पद्म पुराण के अनुसार माघ में किए दान का अक्षय फल मिलता है।

 

पंडित अशोक व्यास ने बताया कि पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक कल्पवास का समय होता है। कल्पवास के दौरान एक बार भोजन कर तीन बार स्नान कर विधि से पूजन किया जाता है। कल्पवास के दौरान पूजन का भी विशेष महत्व माना गया है। गंगा स्नान के साथ ही गीता पाठ, सूर्यदेव की पूजा, तुलसी के पौधे की बनी पूजा, तिल, गुड़ व आंवला से चीजों का दान व सेवन का भी विशेष धार्मिक महत्व है।


मौनी अमावस्या 9 व बसंत पंचमी 14 को

माघ में 13 व्रत व त्योहार रहेंगे। इनमें प्रमुख तौर पर मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व माघ माह की पूर्णिमा हैं। माध के कृष्ण पक्ष की 15वीं तिथि को माघ की अमावस्या है। इसे मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या भी कहते हैं। 9 फरवरी की सुबह 8.2 बजे से माघ कृष्ण अमावस्या की तिथि शुरू हो रही है। ये तिथि 10 फरवरी को सुबह 4.28 बजे तक रहेगी। 6 फरवरी को षटतिला एकादशी, 7 फरवरी को तिल द्वादश व प्रदोष व्रत, 8 फरवरी को मास शिवरात्रि, 9 को मौनी अमावस्या, 12 को गौरी तृतीया, 13 को वरद विनायक गणेश चतुर्थी, 14 को बसंत पंचमी, 16 को अचला सप्तमी, 17 को दुर्गा अष्टमी, 18 को महानंदा नवमी, 20 फरवरी को जया एकादशी व भीष्म द्वादशी, 21 को माघी पूर्णिमा और 24 फरवरी को भैरव जयंती है।

Hindi News / Bhilwara / 24 तक रहेगा माघ, पांच योग इसे बना रहे खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.