भीलवाड़ा

पिता ने अपने दो बेटों सहित खाया जहर, तीनों की हालत बिगड़ी

थाना क्षेत्र के जीणा चौराहा पर बुधवार दोपहर बाद पिता व दो पुत्रों की विषाक्त खाने से हालत बिगड गई।

भीलवाड़ाSep 27, 2017 / 08:46 pm

tej narayan

करेड़़ा क्षेत्र के जीणा चौराहे पर पिता व दो पुत्रों की विषाक्त खाने से हालत बिगड गई। जिन्हे करेड़ा के चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाडा रैफर किया गया।

करेड़ा।
थाना क्षेत्र के जीणा चौराहा पर बुधवार दोपहर बाद पिता व दो पुत्रों की विषाक्त खाने से हालत बिगड गई। जिन्हे करेड़ा के चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाडा रैफर किया गया। वहीं सूचना पर करेड़ा पुलिस पिता व दोनों पुत्रों से पूछताछ की, लेकिन तीनो बयान देने कि स्थिति में नही होने से विषाक्त खाने के कारणो का पता नहीं चला। वहीं पुलिस इसे प्र‍थमदृष्टया गृह क्लेश के चलते पिता ने विषाक्त खाकर अपने दोनो पुत्रों को विषाक्त खिलाना माना जा रहा है।
 

READ: घर से स्कूल जा रही दलित छात्रा को चाकू से धमका कर गैंगरेप

 

जानकारी के अनुसार गोवर्धनपुरा निवासी ईश्वर (34)पुत्र तुलसी गुर्जर व दो पुत्र चेतन 10 वर्ष व मिठु 8 वर्ष के साथ जीणा चौराया पर सड़क किनारे अचेत पड़े मिले। जिससे ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर करेड़ा चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां पर पिता व दोनो पुत्रों का प्राथमिक उपचार कर हालत अधिक खराब होने से भीलवाड़ा रैफर किया गया। वहीं सूचना पर करेड़ा थाने से पहुंचे सहायक उप निरीक्षण उपेन्द्र सिंह ने पिता व दोनों पुत्रों से पूछताछ की, लेकिन तीनो बयान देने कि स्थिति में नही होने से विषाक्त खाने के कारणो का पता नहीं चला। वहीं पुलिस इसे संभवतया गृह क्लेश के चलते पिता ने विषाक्त खाकर अपने दोनो पुत्रों को विषाक्त खिलाना माना जा रहा है।
 

READ: आकृति कला संस्थान देगा दिव्यांग बच्चों को कला प्रोत्साहन


खल रही 108 की कमी
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत 108 एंबुलेंस की कमी बुधवार को अखरी। गत दिनों यह एंबुलेंस प्रसूता को भीलवाडा ले जाते समय माण्डल चौराहे पर दुर्घटना के बाद से कस्बे में नही है। जिसके चलते 30 किलोमीटर दूर भगवानपुरा से 108 ऐंबुलेंस को बुलाना पड रहा है। जिससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भगवानपुरा से 108 एंबुलेंस के आने में देरी होने से मरीजों को किराए के वाहन ले जाने पड रहे हैं।

Hindi News / Bhilwara / पिता ने अपने दो बेटों सहित खाया जहर, तीनों की हालत बिगड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.