भीलवाड़ा

करवा चौथ पर सर्राफा बाजार में धमाका, चांदी 100000 रुपए के पास पहुंची, सोने में 17,300 रुपए की तेजी

Bhilwara News: वैश्विक संकट के चलते सोने-चांदी के भाव नए रेकॉर्ड पर पहुंच गए। करवा चौथ से एक दिन पहले आतिशी आंकड़ा सामने आया है।

भीलवाड़ाOct 20, 2024 / 11:27 am

Supriya Rani

Bhilwara News: वैश्विक संकट के चलते सोने-चांदी के भाव नए रेकॉर्ड पर पहुंच गए। करवा चौथ से एक दिन पहले आतिशी आंकड़ा सामने आया है। भीलवाड़ा में पहली बार सोना 80,200 तोला पहुंच गया। चांदी टंच 99,200 रुपए प्रति किलो पहुंच गया। पिछले साल एक नवंबर को करवा चौथ के दिन चांदी 72,900 रुपए प्रति किलो तथा सोना 62,900 रुपए तोला था।
सर्राफा व्यापारी के अनुसार अक्टूबर की बढ़ोतरी देखें तो करीब ढाई हजार रुपए प्रति तोला सोने के भाव चढ़े। अमूमन वैश्विक संकट में दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है। सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी होती है। लिहाजा वर्तमान में वैश्विक संकट का नतीजा है कि सोने के भाव 80,200 रुपए तोला हो गए हैं। यह पहला मौका है, जब सोने का भाव 80 हजार रुपए पार हुआ।
बीते कुछ समय से सोने-चांदी में निवेश को लेकर बढ़ते रुझान से खरीद बढ़ी है। वैश्विक संकट ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया। महज 11 दिन बाद ही दीपावली है। इसके बाद शादियों का दौर चलेगा।
ज्वैलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नवरत्न मल संचेती ने बताया कि वैश्विक संकट के चलते दुनिया की इकोनॉमी पर पड़े प्रभाव से सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी जारी है। करवा चौथ के बाद धनतेरस, दीपावली व शादियों के सीजन के चलते भाव और बढ़ सकते हैं। त्योहार के चलते खरीदारी पर इसका असर कम है।

महज 19 दिन में ढाई हजार की छलांग

केंद्रीय बजट में सोने पर आयात शुल्क में कटौती से एकाएक सोने की कीमतें घट गई थी। दो माह बाद ही सोना फिर पुरानी दर पर पहुंच गया। अब नई रेकॉर्ड दर पर पहुंच गया है। अक्टूबर में सोने के भाव 77680 थे, जबकि अब 80,200 का आंकड़ा छू लिया। महज 19 दिन में सोने ने 2520 रुपए तोला की छलांग लगाई।

गत वर्ष से तुलना

पिछले साल करवा चौथ पर सोना (999) के भाव जीएसटी के साथ 62,900 रुपए तोला थे। इस साल की करवा चौथ से एक दिन पहले भाव 80,200 रुपए तोला है। पिछले साल की तुलना में करीब 17,300 रुपए का फर्क आया है। इसी तरह से चांदी के भाव पिछले साल की करवा चौथ पर 72,900 रुपए किलो था, जो इस साल 99,200 रुपए किलो के है। ऐसे में चांदी में 26,300 का फर्क आया है।
यह भी पढ़ें

किसी और को बनाना चाहता था अपनी बेगम, फिर पत्नी के साथ किया ये घिनौना काम… अब आजीवन कारावास की सजा

Hindi News / Bhilwara / करवा चौथ पर सर्राफा बाजार में धमाका, चांदी 100000 रुपए के पास पहुंची, सोने में 17,300 रुपए की तेजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.