
Sarvodaya Plaza fire burned meters.
भीलवाड़ा महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के सलाहकार रहे रवीन्द्र बोरदिया के नागौरी गार्डन स्थित सर्वोदय प्लाजा में रविवार अपराह्न को शार्ट सर्किट से बिजली के मीटर में आग लग गई। आग लगने पर भवन में चल रही कोचिंग क्लासों में पढ़ रहीं छात्राएं भागकर नीचे आ गई तो कुछ उसकी छत पर जाकर खड़ी हो गई।
सूत्रों के अनुसार पौने तीन बजे अचानक सर्वोदय प्लाजा के मुख्य रास्ते पर लगे बिजली के मीटर में विस्फोट के साथ आग लग गई, जिससे आस-पास की दुकानों में बैठे व्यापारी बाहर आ गए। वहां अफरा-तफरी मच गई। हो-हल्ला मचने पर इस भवन में ऊपरी मंजिल पर कोचिंग सेन्टर में अध्ययन के लिए आई छात्राएं चिल्लाते हुए नीचे भागकर आ गई।
सूचना पर पहुंची छोटी दमकल ने आग पर काबू पाया। बाद में बिजली को बन्द करवाकर आग को पूरी तरह से बुझाया गया। आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि इस भवन में महिला अरबन बैंक विवाद के कारण चर्चा में आए साईंनाथ धाम डवलपर्स, सर्वोदय क्रेडिट सोसायटी जैसी संस्थाओं के कार्यालय भी चल रहे हैं।
Published on:
10 Apr 2016 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
