शीतल स्वाध्याय भवन में राशन सामग्री का वितरण
यश मैना स्वधर्मी सहायता समिति
शीतल स्वाध्याय भवन में राशन सामग्री का वितरण
भीलवाड़ा।
यश मैना स्वधर्मी सहायता समिति की ओर से काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में जरूरतमंद ९० परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। मीडिया प्रभारी मनीष बम्ब ने बताया कि राशन किट का वितरण श्रीपाल, विनोद व दिनेश ताथेड़ ने किया। संचालन भूपेंद्र पगारिया ने किया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, लक्ष्मण सिंह बाबेल, धर्मीचंद नदावत, मानमल डांगी, गोवर्धन सिंह लोढ़ा उपस्थित थे।
———-
300 से अधिक लोगों को कराया भोजन
भीलवाड़ा. महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस पर 7 दिवसीय कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी अस्पताल में संचालित मानव सेवा समिति भोजनशाला में 300 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। केंद्र के अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि स्थापना दिवस पर पौधारोपण, सफाई, खाद्य सामग्री का वितरण, पशु चिकित्सा शिविर, स्थाई कबूतर खाना व पशुओं के पीने के पानी के लिए पौ वितरण का कार्यक्रम होगा। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। पदाधिकारियों संकल्प किया कि वे किसी को भूखा नहीं सोने देंगे।
Hindi News / Bhilwara / शीतल स्वाध्याय भवन में राशन सामग्री का वितरण