भीलवाड़ा

29 को देवशयनी एकादशी, थम जाएंगे मांगलिक कार्य

अभी सिर्फ 6 सावे, फिर 23 नवम्बर तक ब्रेक

भीलवाड़ाJun 10, 2023 / 08:51 pm

Suresh Jain

29 को देवशयनी एकादशी, थम जाएंगे मांगलिक कार्य

भीलवाड़ा. दो माह से जारी मांगलिक आयोजनों की धूम देवशयनी एकादशी पर 29 जून से थम जाएगी। इसके बाद विवाह योग्य युवक-यवुतियों को करीब 4 माह इंतजार करना पड़ेगा। देव प्रबोधिनी एकादशी से ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस वर्ष देवप्रबोधिनी एकादशी 23 नवम्बर को है। देव प्रबोधिनी एकादशी तक विवाह के 6 मुहूर्त रहेंगे।

 

14 मार्च को सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही मांगलिक कार्य बंद हो गए थे। 14 अप्रेल को मलमास पूर्ण होने के बावजूद विवाह के प्रमुख कारक बृहस्पति के 31 मार्च से 29 अप्रेल तक अस्त रहने के कारण मांगलिक आयोजन नहीं हो सके थे। अब इस वर्ष देव प्रबोधिनी भी गत वर्ष की अपेक्षा देरी से है। इससे सावों के लिए अधिक इंतजार करना होगा। अबूझ मुहूर्त छोड़ दें तो विवाह के प्रमुख कारक गुरु तथा भौतिक सुख सुविधाओं के कारण शुक्र के अस्तकाल, मलमास व देवशयन काल के दौरान मांगलिक आयोजन नहीं होते।

ब्रेक से पहले व बाद में ये मुहूर्त
पंडित अशोक व्यास ने बताया कि जून में अब 11, 12, 13, 23, 25 व 27 जून को शादियां होंगी। 29 जून से देवशयन पर चले जाएंगे। चार माह शादी ब्याह नहीं होंगे। 23 नवम्बर को देव प्रबोधिनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। दिसम्बर मध्य तक जमकर शादियां होंगी। देवउठनी से नवम्बर में 23, 28, 29 व दिसम्बर में 4, 6, 7, 8 व 14 दिसम्बर को मांगलिक कार्यों की धूम रहेगी।

Hindi News / Bhilwara / 29 को देवशयनी एकादशी, थम जाएंगे मांगलिक कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.