भीलवाड़ा

कावड़ व कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धा, भोले बाबा के जयकारे गूंजे

कावड़ यात्राएं पहुंची भीलवाड़ा के हरणी महादेव

भीलवाड़ाAug 11, 2024 / 08:58 pm

Suresh Jain

कावड़ यात्राएं पहुंची भीलवाड़ा के हरणी महादेव

Bhilwara news : भीलवाड़ा में महावीर हनुमान सेवा संस्थान, पूर्वांचल जनचेतना समिति, सूचना केन्द्र के पीछे स्थित पिपलेश्वर महादेव और निंबार्क आश्रम समेत लगभग आधा दर्जन स्थानों से श्रावण मास में रविवार को कावड़ यात्राएं निकाली गई। यात्राएं विभिन्न मार्गों से होते हरणी महादेव मंदिर पहुंच कर भगवान शिव का अभिषेक किया।
सूचना केन्द्र स्थित पिपलेश्वर महादेव से कावड़ यात्रा निकाली। कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि यात्रा सूचना केन्द्र के पीछे से प्रारम्भ होकर आजाद चौक, स्टेशन, सरकारी दरवाजा, बालाजी मार्केट होते हुए हरणी महादेव मंदिर पहुंची। वहां 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान महेश का अभिषेक किया। गांधीनगर के निंबार्क आश्रम से पूर्वांचल जनचेतना समिति की कावड़ यात्रा महंत मोहनशरण शास्त्री के नेतृत्व में निकाली। अनुराधा झा ने बताया कि राधा कृष्ण व शिव पार्वती की आकर्षक झांकियां सजाई गई। इसी तरह सांगानेरी गेट के दूदाधारी मंदिर, पुलिस लाइन के शिव मंदिर, चपरासी कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर से भी कावड़ यात्रा निकाली गई।
पांसल के स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान की ओर से कावड़ व कलश यात्रा सुबह 10 बजे रामपाल चौधरी के नेतृत्व में निकली गई। इसमें 551 पुरुषों ने कावड़ और 751 महिलाओं ने कलश लिए। यात्रा हाथीभाटा आश्रम के महंत संत दास महाराज के सानिध्य में हुई। पांसल के सभी शिवालयों पर गंगाजल चढ़ाते हुए गेलेश्वर बाबा के यहां कावड़ यात्रा संपन्न हुई। यात्रा में मुख्य आकर्षण हनुमानजी और भोले बाबा की झांकी अघोरी टीम ने लोगों का मन मोह लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक उदयलाल भड़ाना, भेरूलाल गाडरी, लादूलाल जाट आदि ने पुष्प से स्वागत किया। रावणा राजपूत समाज संस्थान पांसल ने मंड के महादेव पर गौरव दरक, पीयूष जैन, मोहन माली, कैलाश माली आदि ने प्रसाद का वितरण किया।

Hindi News / Bhilwara / कावड़ व कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धा, भोले बाबा के जयकारे गूंजे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.