भीलवाड़ा

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन

भाकपा व माकपा कार्यकताओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर अम्बेडकर सर्कल पर दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया।

भीलवाड़ाDec 05, 2020 / 10:41 pm

Suresh Jain

Demonstration in support of farmer movement in bhilwara

भीलवाड़ा।
भाकपा व माकपा कार्यकताओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर अम्बेडकर सर्कल पर दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो बड़े उद्योगपतियों के पुतले जलाकर अपना रोष जताया।
कामरेड ओमप्रकाश शर्मा, माकपा के मोहम्मद हुसैन कुरैशी ने कहा कि सरकार का तानाशाही रवैया किसान व मजदूर वर्ग के खिलाफ है। उन्होंने केंद्र के हालिया कानून को किसान व मजदूर विरोधी बताया व इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। वामपंथी दलों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें किसानों की मांग मानने व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर समर्थन मूल्य पर सख्त कानून बनाने की मांग की। मो. हारून, रतनलाल खटीक, श्रवणकुमार शर्मा, जमील अहमद, मनोहर शर्मा, गुलाम सरवर, राजेन्द्र सेन, असलम शेख, इब्राहिम, ओमप्रकाश जायसवाल, शांतिलाल सालवी उपस्थित थे।
———
टीकाकरण में मदद की मंशा जताई
भीलवाड़ा . कोरोना वैक्सीन लगाने व व्यवस्था बनाने में भारत विकास परिषद जिला प्रशासन का सहयोग करेगी। मध्य प्रांत के अध्यक्ष कैलाश अजमेरा ने बताया कि प्रत्येक शाखा से 5-5 सदस्यों के रूप में 1054 टीमों में 5270 कार्यकर्ताओं की सूची बनाई है। टीम शहर व गांव के प्रत्येक क्षेत्र, वार्ड, मोहल्ले के अनुसार बनाई है।

Hindi News / Bhilwara / किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.