भीलवाड़ा

पुलिस की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों का थाने के बाहर प्रदर्शन

पुलिस की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों ने रविवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में जांच प्रभारी द्वारा दो दिन में उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।

भीलवाड़ाJun 09, 2019 / 06:17 pm

tej narayan

Demonstrated outside the police station the villagers in bhilwara

काछोला।
पुलिस की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों ने रविवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में जांच प्रभारी द्वारा दो दिन में उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।


भगुनगर निवासी रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि उन्होंने काछोला थाने में 26 मई को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर 21 दिन बीत जाने के बाद भी काछोला पुलिस मामले को गंभीर नहीं ले रही है। जबकि मामला महिला से जुड़ा हुआ है। प्रार्थी ने बताया कि 26 मई को उसकी पत्नी राजू धाकड़ के कुए पर मजदूरी करने के लिए गई थी जब से लापता है। उसके बाद 21 दिन से लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं थाने में कोई सुनने वाला ही नहीं है। वहीं थाना प्रभारी ने दीवान प्रहलाद कुमार को जांच के आदेश दिए हैं। जिस पर वह कोताही बरत रहा है।
रविवार को जब पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे तो सुनवाई नहीं की। जिस पर प्रार्थी रामेश्वर ने मामले की जानकारी क्षेत्र के ग्रामीणों को दी तो सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण काछोला थाने के बाहर एकत्रित हो गए एवं प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी जहाजपुर प्रधान शिवजीराम मीणा को दी। इस पर वे थाने पहुंचे एवं वस्तुस्थिति से जानकारी ली। मीणा, ग्रामीण व परिजन काछोला थाना प्रभारी का इंतजार करते रहे परंतु थाना प्रभारी थाने में नहीं थे। नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया एवं कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामे की स्थिति बनी रही लंबे इंतजार के बाद सहायक थाना प्रभारी सलीम मोहम्मद ने 2 दिन का समय दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
पुलिस महिलाओं के मामले में गंभीर नहीं है। 21 दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जो शर्मनाक बात है। आज ग्रामीणों के साथ काछोला थाने में मामले की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए पहुंचे हैं। प्रभारी नहीं होेन पर सहायक प्रभारी सलीम मोहम्मद ने दो दिन का समय मांगा है।
शिवजीराम मीणा, पूर्व विधायक व प्रधान जहाजपुर

Hindi News / Bhilwara / पुलिस की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों का थाने के बाहर प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.