पुराने नोट-सिक्कों की खरीद व बिक्री को लेकर साइबर ठगी से किया सचेत
भीलवाड़ा। पुराने नोट औैर सिक्कों की खरीद व बिक्री के लिए ऑनलाइन ऑफर्स को लेकर रिजर्व बैंक के निर्देश पर बैंकों ने ग्राहकों को अलर्ट भेजा है। आरबीआई ने बैंकों को आदेश में कहा कि कुछ लोग रिजर्व बैंक का नाम औैर लोगो का गलत इस्तेमाल कर धोखेबाजी कर रहे हैं। इनसे सावधान रहें। झांसे में नहीं आए। बैंकों ने ग्राहकों को अलर्ट जारी कर कहा कि साइबर अपराधी फ्रॉड सेलिंग आफ ओल्ड करंसी एंड कॉइन के माध्यम से लोगों को फांस रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहें। आरबीआई की ओर से किसी तरह का कमीशन, टैक्स औैर चार्ज नहीं लिया जाता है। इसके लिए किसी को अधिकृत नहीं किया गया है। आरबीआई के नाम से फर्जी प्रपोजल वालों से सावधान रहें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराने नोट औैर सिक्कों का फ्रॉड बिजनेस किया जा रहा है। पुराने सिक्कों औैर नोटों के बदले मोटी रकम मांगी जा रही है। फ्रॉडस्टर पुराने बैंक नोट्स औैर सिक्कों की खरीद बिक्री से जुड़े लेनदेन पर लोगों से फीस, कमीशन औैर टैक्स की मांग कर रहे हैं। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सोराज मीणा ने बताया कि आरबीआई किसी तरह का कमीशन, टैक्स औैर चार्ज नहीं लेता है। झांसे में नहीं फंसे औैर अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें। न अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा जमा कराएं। मेल आईडी पर फर्जी लिंक आ रहे र्हं, जिन्हें न खोलें।
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhilwara / पुराने नोट-सिक्कों की खरीद व बिक्री को लेकर साइबर ठगी से किया सचेत